Uttar Pradesh News : अपने पति आलोक मौर्य के साथ विवाद के बाद चर्चाओं में आई पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य (PCS Jyoti Maurya) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. ज्योति मौर्या के साथ अफेयर को लेकर चर्चा में आए जिला होमगार्ड्स कमांडेंट मनीष दुबे पर निलंबन की तलवार लटक रही है. बता दें कि एसडीएम ज्योति मौर्य विवाद में फंसे होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे को नौकरी से सस्पेंड किया जाएगा. उनके सस्पेंशन की तैयारी चल रही है जिसके बाद जल्द ही आदेश जारी किया जाएगा.
ADVERTISEMENT
मनीष दुबे पर होगी बड़ी कार्रवाई
एसडीएम ज्योति मौर्य विवाद में फंसे होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे को नौकरी से सस्पेंड किया जाएगा. उनके सस्पेंशन की तैयारी चल रही है जिसके बाद जल्द ही आदेश जारी किया जाएगा. डीजी होमगार्ड बिजय कुमार की रिपोर्ट के आधार पर मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने भी मनीष दुबे पर कार्रवाई की संस्तुति की है. मनीष दुबे पर सस्पेंशन और विभागीय जांच की संस्तुति की गई है. प्रमुख सचिव होमगार्ड को कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है. बता दें कि ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्य ने आरोप लगाया था कि मनीष दुबे के उसके पत्नी के साथ अवैध संबंध हैं.
सुर्खियों में आया था में विवाद
आपको बता दें कि ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य के बीच विवाद उस वक्त सुर्खियों में आया था जब आलोक ने ज्योति के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए थे. आलोक का आरोप था कि उन्होंने ज्योति को पढ़ाने और अधिकारी बनाने के लिए काफी मेहनत की. मगर अधिकारी बनते ही ज्योति उनसे दूर हो गई और उसके संबंध एक अन्य अधिकारी मनीष दुबे के साथ हो गए. इसी के साथ आलोक ने मनीष और ज्योति के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया था.
ADVERTISEMENT