हरिद्वार में अपने मेडल प्रवाहित करने गंगा तट पर पहुंचे पहलवान तभी टिकैत ने आकर बदल दिया सारा खेल

यूपी तक

30 May 2023 (अपडेटेड: 30 May 2023, 02:29 PM)

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के गोंडा से सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरना दे…

UPTAK
follow google news

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के गोंडा से सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरना दे रहे पहलवानों ने मंगलवार को बड़ा एलान किया. पहलवानों ने एलान किया है कि वह मेडलों को हरिद्धार की गंगा में बहाने जा रहे हैं. इसके लिए वह हरिद्वार में हर की पौड़ी पहुंचे भी. इसी दौरान पहलवानों को मनाने के लिए किसान नेता नरेश टिकैत भी हरिद्वार पहुंच गए हैं. उन्होंने पहलवानों से मेडल लिए और पांच दिन का समय मांगा है.

यह भी पढ़ें...

किसान नेता नरेश टिकैत ने रेसलर्स को समझाते हुए मेडल अपने पास ले लिए और सरकार को 5 दिन का अल्टीमेटम दिया.
नरेश टिकैत ने पहलवानों को मेडल गंगा में बहाने से रोक दिया, जिसके बाद खिलाड़ी वापस लौट गए.  बता दें कि पहलवानों ने मंगलवार को एलान किया था कि हरिद्वार में अपने मेडल गंगा में प्रवाहित कर देंगे. पहलवानों ने ये भी कहा कि गंगा में मेडल बहाने के बाद इंडिया गेट पर आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे.

बता दें कि साक्षी मलिक, विनेश फोगाट समेत अन्य कई पहलवान मंगलवार शाम को हरिद्वार पहुंचे और गंगा किनारे बैठ गए थे. पहलवानों से मिलने के लिए भारतीय किसान यूनियन के नेता नरेश टिकैत भी हरिद्वार पहुंचे. टिकैत यहां आकर पहलवानों को मनाने का प्रयास किया. नरेश टिकैत ने पहलवानों को मेडल ना बहाने की बात पर राजी कर लिया है. टिकैत ने सरकार को 5 दिन का अल्टीमेटम दिया है. वहीं नरेश टिकैत के मनाने के बाद पहलवान गंगा किनारे से वापस चले गए.

 

    follow whatsapp