रायबरेली जिले के जगतपुर थाना क्षेत्र में दसवीं के एक दलित छात्र की पिटाई और एक युवक द्वारा उससे अपने पैर चटवाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
ADVERTISEMENT
इस मामले को लेकर समाजवादी पार्टी ने मंगलवार को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि रायबरेली में किशोर की सत्ताधीश दबंगों द्वारा कुचली गई अस्मिता भाजपा की देन है.
पीड़ित किशोर ने परिवार के साथ एसपी प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात की और यादव ने उसे न्याय दिलाने का भरोसा दिया. अखिलेश यादव ने मुलाकात करते हुए पीड़ित युवक की मां को ₹100000 का चेक और ₹21000 नगद की मदद की. पीड़ित परिजनों की मुलाकात क्षेत्रीय विधायक मनोज कुमार पांडे ने करवाई.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, रायबरेली जिले के जगतपुर थाना क्षेत्र के जगतपुर कस्बा निवासी एक दलित छात्र की पिटाई का वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ. जानकारी के अनुसार, 10 अप्रैल को दलित किशोर का एक साथी उसके घर पहुंचा और उसे मोटरसाइकिल पर बिठाकर रामलीला मैदान ले गया. इसमें कहा गया है कि वहां से घूमने की बात कह कर उसे सलोन रोड की तरफ ले गया, जहां कई युवक उसे एक बाग में ले गए.
बाग में छात्र की पहले पिटाई की गई जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और इसके बाद काफी देर उसे बिठाकर रखा गया और फिर दलित छात्र से एक युवक ने अपने पैर चटवाये, इसका भी वीडियो सोशल मीडिया पर डाला गया.
वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड होने के बाद किशोर अपनी मां के साथ कोतवाली पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई.
मामले को लेकर रायबरेली के अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया, “10 अप्रैल को थाना जगतपुर में स्कूली छात्रों के बीच में एक मारपीट हुई थी, जिसमें पीड़ित छात्र की तरफ से शिवा मौर्या के नाम से एक लिखित तहरीर दी गई और उस पर पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया है. सभी अभियुक्तों की पहचान की गई और सभी को गिरफ्तार करके न्यायिक अभिरक्षा में रवाना कर दिया गया है. जिन्होंने यह कृत्य किया है उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.”
वहीं इस मामले को लेकर सोमवार को कांग्रेस नेता सुशील पासी के साथ काफी संख्या में लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे और प्रदर्शन किया. रायबरेली जिले के ऊंचाहार क्षेत्र के समाजवादी पार्टी के विधायक डॉ. मनोज कुमार पांडेय ने भी पीड़ित परिवार से मुलाकात की.
समाजवादी पार्टी के अनुसार पीड़ित किशोर ने अपनी मां के साथ सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की. खुद अखिलेश यादव ने मंगलवार को पीड़ित किशोर और उसकी मां के साथ ट्विटर पर अपनी मुलाकात और वायरल वीडियो की तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि ‘लोकतंत्र में हर नागरिक को मन से बराबर मानना व हर जाति वर्ग को बिन भेदभाव एक समान सम्मान देना ही सच्चा सामाजिक न्याय है.’
उन्होंने आगे कहा कि ‘लोकतंत्र में किसी एक जाति वर्ग के प्रभुत्व के लिए कोई स्थान नहीं होना चाहिए. सपा सामाजिक संबंधों में भेदभाव या शोषण के बजाय सदैव बराबरी के लिए प्रतिबद्ध है.’
समाजवादी पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, ‘सपा खड़ी है उन वंचितों के साथ जिन पर सत्ता कर रही है अत्याचार. रायबरेली में किशोर की सत्ताधीश दबंगों द्वारा कुचली गई अस्मिता भाजपा की देन है.’
सपा ने इसी ट्वीट में अखिलेश से किशोर की मुलाकात का जिक्र करते हुए सरकार से मांग की है कि केंद्रीय विद्यालय में पीड़ित को एडमिशन मिले और पूरे परिवार की सुरक्षा का इंतजाम किया जाए.
(भाषा के इनुपट्स के साथ)
ADVERTISEMENT