रायबरेली: बकरी का शिकार करने आया अजगर स्कूल बस में घुस गया, सामने आया ये डरावना सीन

रेयान पब्लिक स्कूल की बस में विशालकाय अजगर मिला है. अजगर बस की सीट के नीचे छुप गया था. सूचना पर सीओ सिटी वंदना सिंह…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

रेयान पब्लिक स्कूल की बस में विशालकाय अजगर मिला है. अजगर बस की सीट के नीचे छुप गया था.

सूचना पर सीओ सिटी वंदना सिंह और सिटी मजिस्ट्रेट पल्लवी मिश्रा मौके पर पहुंची.

वन विभाग की टीम को मौके पर बुलाकर अजगर को रेस्क्यू करवाया.

लगभग एक घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद किसी तरह अजगर को काबू में किया गया.

रविवार होने से राहत की बात ये है कि स्कूल बंद था इसलिए कोई अनहोनी नहीं हुई.

बताया जा रहा है कि बस जहां खड़ी थी वहां पास में बकरियां चर रही थीं.

आशंका है कि बकरियों के लालच में अजगर आया था पर लोगों की आहट पाकर वो बस में जाकर छुप गया.

    follow whatsapp