रामपुर: एक किसान ने की सफेद चंदन की खेती, मुनाफा सुन हैरान रह जाएंगे आप, जानें डिटेल

आमिर खान

• 01:47 PM • 03 Oct 2022

रामपुर जिले के एक किसान ने गेहूं, धान और गन्ने में लागत और मेहनत के मुकाबले मुनाफा अच्छा नहीं होने पर नया प्रयोग किया है.…

UPTAK
follow google news

रामपुर जिले के एक किसान ने गेहूं, धान और गन्ने में लागत और मेहनत के मुकाबले मुनाफा अच्छा नहीं होने पर नया प्रयोग किया है. किसान ने सफेद चंदन की नर्सरी तैयार की है. इसके लिए बाकायदा इन्होंने ट्रेनिंग ली है. किसान का कहना है कि जहां गेहूं और धान 25-30 रुपए किलो बिकता है वहीं सफेद चंदन 25,000-30,000 रुपए किलो बिकता है. यानी धान और गेहूं के मुकाबले सफेद चंदन प्रति किलो पर एक हजार गुना फायदा होता है.

यह भी पढ़ें...

जनपद रामपुर के ग्राम ककरोआ निवासी रमेश कुमार पेशे से किसान हैं. इनके पास कई बीघा जमीन है. इनका कहना है कि गेहूं-धान और गन्ने की खेती में लागत ज्यादा है और मुनाफा कम है. ऐसे में इनका मन इस खेती से ऊब चुका है. ऐसे में रमेश कुमार ने चंदन की खेती और इसके मुनाफे के बारे में पता किया.

इसकी जानकारी जुटाई और इस खेती के बारे में कुछ ट्रेनिंग भी ली. इंडियन फूड साइंस एंड टेक्नोलॉजी बेंगलुरु के वैज्ञानिकों के निर्देशन में ककरोआ गांव निवासी रमेश कुमार ने यह नर्सरी तैयार कर ली है. रमेश ने लगभग चार से पांच सौ पौधे सफेद चंदन के तैयार किए हैं. इनमें से कुछ पौधों को खेतों में लगाया जा चुका है.

अखबार में मिली थी जानकारी रमेश कुमार ने बताया उन्होंने सफेद चंदन की खेती के बारे में अखबारों में पढ़ा था.चंदन की खेती के लिए सबसे पहले वो बंगलुरु के एक इंस्टीट्यूट वुड साइंस टेक्नोलॉजी से ट्रेनिंग ली. उसके बाद वहां से बीज लेकर आए. इसके बाद इन्होंने नर्सरी तैयार कर ली है. पौधे 4-5 महीने के होने लगे हैं. अब इन्हें खेतों में लगा रहे हैं. लगाने से पहले गड्‌ढा करके खाद वगैरह डालते हैं.

चंदन को पकने में लगते हैं 10-12 साल

रमेश कुमार ने बताया कि चंदन को पकने में लगभग 10 से 12 साल लगते हैं. लगभग 15 साल में चंदन पूरी तरह तैयार हो जाता है. रमेश कुमार का कहना है कि जितनी लगात और मेहनत करके वो 15 साल में गेहूं, धान या गन्ना से कमा से सकते हैं उससे कई गुना ज्यादा कमाई चंदन से होगी वो भी एक बार की लागत और इससे कम मेहनत में.

शाहजहांपुर: बड़े Job ऑफर ठुकराकर बंजर खेत में लगाए ऐसे पौधे जो 35 साल तक देते हैं मुनाफा

    follow whatsapp