Uttar Pradesh News: दिल्ली और मेरठ को जोड़ने वाली रैपिड रेल-RAPIDX भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है. अब इस योजना ने हकीकत का रूप लेना शुरू कर दिया है. बता दें कि दिल्ली और मेरठ के बीच रैपिड रेल का पहला चरण पूरा हो चुका है. इसी बीच दिल्ली और मेरठ के बीच चलने वाली रैपिड रेल की पहली झलक भी सामने आई है, जिसमें तमाम सुख-सुविधाएं मौजूद हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अक्तूबर को इसका उद्घाटन कर सकते हैं, जिसके बाद इसे आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा.
ADVERTISEMENT
जानें रूट और बाकी डिटेल्स
बता दें कि पहले फेज में दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर के 17 किलोमीटर लंबे प्राथमिक खंड को शुरू किया जाएगा. इस रैपिड रेल में फिलहाल 6 डिब्बे हैं, जिनमें एक वक्त पर 1700 से ज्यादा यात्री सफर कर पाएंगे. इस कॉरिडोर की कुल लंबाई 82 किलोमीटर है. इनमें से 14 किलोमीटर का हिस्सा दिल्ली में है, जबकि 68 किलोमीटर का हिस्सा उत्तर प्रदेश में है. 2025 में रैपिड रेल दिल्ली से मेरठ के बीच दौड़ती नजर आएगी. यह सफर महज 55 मिनट में पूरा हो जाएगा.
बता दें कि इस रैपिड रेल में एक प्रीमियम कोच भी है. इसमें रिक्लाइनिंग सीटें, कोट हुक, मैगजीन होल्डर और फुटरेस्ट जैसी कई अतिरिक्त यात्री-केंद्रित सुविधाएं होंगी. दिल्ली से मेरठ की ओर जाने वाला पहला कोच और मेरठ से दिल्ली की ओर जाने वाला अंतिम कोच प्रीमियम होगा. प्रीमियम कोच से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए प्लेटफॉर्म पर एक प्रीमियम लाउंज भी है. आरामदायक गद्देदार सीटों से सुसज्जित, इस लाउंज में एक वेंडिंग मशीन की सुविधा होगी, जहां से स्नैक्स या पेय पदार्थ खरीदे जा सकते हैं.
देश की पहली रैपिड रेल का इंतजार खत्म
बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) एनसीआर में इस क्षेत्रीय रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) का ऐसा नेटवर्क तैयार कर रहा है, जिसे दिल्ली मेट्रो की विभिन्न लाइनों के साथ जोड़ा जाएगा. ये अलवर, पानीपत और मेरठ जैसे विभिन्न शहरों को भी दिल्ली से जोड़ेगा. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 12 अक्तूबर को गाजियाबाद में उन आयोजन स्थलों का निरीक्षण किया, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत की पहली रैपिड रेल ट्रांजिट RAPIDX का उद्घाटन कर सकते हैं.
ADVERTISEMENT