UP में रिटायर्ड शिक्षकों को बनाया जाएगा ‘शिक्षा साथी’, ऐसे होगा चुनाव, मिलेंगे इतने पैसे

शिल्पी सेन

30 Sep 2022 (अपडेटेड: 14 Feb 2023, 08:59 AM)

यूपी के सरकारी प्राइमरी स्कूलों में अब मेंटर के रूप में रिटायर्ड शिक्षक नियुक्त किए जाएंगे. प्रिंसिपल सेक्रेटेरी (Basic and secondary education) दीपक कुमार ने…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

यूपी के सरकारी प्राइमरी स्कूलों में अब मेंटर के रूप में रिटायर्ड शिक्षक नियुक्त किए जाएंगे. प्रिंसिपल सेक्रेटेरी (Basic and secondary education) दीपक कुमार ने निर्देश जारी किए हैं.

बता दें कि ये रिटायर्ड शिक्षक बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में शिक्षण कार्य की निगरानी करेंगे. साथ में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय (KGBV) में भी मेंटर नियुक्त किए जाएंगे.

‘शिक्षक साथी’ के रूप में इच्छुक शिक्षकों की नियुक्ति होगी. इनका 1 वर्ष का कार्यकाल होगा और परफॉर्मेंस के आधार पर नवीनीकरण किया जाएगा.

नियुक्ति की अधिकतम आयु 70 वर्ष होगी. राज्य और राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों को चयन में वरीयता दी जाएगी.

बता दें कि शिक्षक साथी को मोबिलिटी भत्ता के रूप में 2500 रुपये प्रतिमाह दिया जाएंगे.

जिला स्तर पर ‘शिक्षा साथी’ का चयन होगा. इस संबंध में सभी जिलों के DM को एक माह में शिक्षक साथी के चयन के निर्देश दिए गए हैं.

ऐसी और खबरें यहां पढ़ें

    follow whatsapp