समाजवादी पार्टी (सपा) और राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के गठबंधन ने रविवार को उत्तर प्रदेश की खतौली विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए रविवार को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया.
ADVERTISEMENT
रालोद ने अपने आधिकारिक हैंडल से किए गए ट्वीट में बताया कि मदन भैया को खतौली विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए रालोद-सपा गठबंधन का उम्मीदवार घोषित किया गया है.
खतौली विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए मतदान आगामी पांच दिसंबर को होगा.
यह सीट भाजपा विधायक विक्रम सिंह सैनी को वर्ष 2013 में हुए मुजफ्फरनगर दंगों के मामले में दो साल के कैद की सजा सुनाए जाने के चलते उनकी विधानसभा सदस्यता रद्द होने के कारण रिक्त हुई है.
UP विधानसभा के मुख्य द्वार पर रालोद विधायकों ने प्रदर्शन कर बकाये गन्ना भुगतान की मांग की
ADVERTISEMENT