मां शाकंभरी देवी परिक्षेत्र में आए जल सैलाब में बहे 4 लोग, एक की मौत, देखें भयावह तस्वीर

अनिल भारद्वाज

• 08:03 AM • 13 Sep 2022

सहारनपुर के मां शाकंभरी देवी परिक्षेत्र में अचानक आए जल सैलाब में श्रद्धालुओं की एक गाड़ी बह गई. हादसे के दौरान गाड़ी में 3 महिलाएं…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

सहारनपुर के मां शाकंभरी देवी परिक्षेत्र में अचानक आए जल सैलाब में श्रद्धालुओं की एक गाड़ी बह गई.

हादसे के दौरान गाड़ी में 3 महिलाएं और एक ड्राइवर मौजूद था.

बता दें कि मां शाकंभरी देवी परिसर में स्थित शंकराचार्य आश्रम के लोगों ने बड़ी मुश्किल से 2 महिलाओं और ड्राइवर को बचा लिया.

मगर हादसे में एक महिला की मौत हो गई.

बता दें कि ये सभी श्रद्धालु सहारनपुर से मां शाकंभरी देवी दर्शन के लिए गए थे. सभी ने पहले बाबा भूरादेव के दर्शन किए, जिसका CCTV फुटेज भी मौजूद है.

इसके बाद जैसे ही ये लोग माता के भवन की तरफ निकले, तो कुछ दूर जाकर आचानक तेज गति से आए जल सैलाब में इनकी गाड़ी बह गई और ये हादसा हो गया.

तहसीलदार का कहना है कि स्थानीय दुकानदारों ने श्रद्धालुओं को मंदिर परिसर की तरफ जाने से मना भी किया था, लेकिन वे नहीं मानें.

ऐसी ही और खबर यहां पढ़ें…

    follow whatsapp