फर्जी दुल्हन बनकर आती थी ‘सलोनी’, उन्हें ढूंढती थी जिनकी नहीं हो रही शादी फिर ठग लेती थी

अनिल भारद्वाज

• 01:54 PM • 20 Sep 2022

सहारनपुर पुलिस ने मंगलवार को फर्जी तरीके से शादी कर पति को लूटने वाली दुल्हन सहित पूरे गैंग के खुलासे का दावा किया है. अभी…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

सहारनपुर पुलिस ने मंगलवार को फर्जी तरीके से शादी कर पति को लूटने वाली दुल्हन सहित पूरे गैंग के खुलासे का दावा किया है.

अभी तक यह फर्जी दुल्हन अपने साथियों की मदद से 3 शादी कर चुकी है.

इस गिरोह की यह महिला शादी करने के बहाने से लोगों से पैसों की ठगी करती है और बाद में उन्हें छोड़कर फरार हो जाती है.

पुलिस ने सलोनी नामक इस महिला और उसके एक पुरुष साथी को गिरफ्तार किया है.

सहारनपुर और आसपास के क्षेत्रों में सीधे-साधे लोगों के साथ फर्जी शादी कर फिर अपने पतियों को ठगकर फरार हो जाने वाली सलोनी अब पुलिस की गिरफ्त में आ चुकी है.

सलोनी अपने गिरोह के पांच और सदस्यों के साथ मिलकर भोले-भाले लोगों को फंसाती थी और फिर उनसे शादी करने के 2 या 3 दिन बाद ही एक मोटी रकम लेकर फरार हो जाया करती थी.

सलोनी और उसके गिरोह के सदस्यों ने अब तक कई लोगों को अपनी इस ठगी का शिकार बनाया है और उनसे लाखों रुपये ऐंठा भी है.

यहां पढ़ें पूरी खबर

    follow whatsapp