ADVERTISEMENT
संभल जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने परिजनों के होश उड़ा दिए हैं.
4 माह पहले ही एमपी के शिवपुरी की युवती से संभल के युवक की शादी हुई थी. दुल्हन खाना नहीं बनाती थी.
अचानक बुधवार शाम को उसने खाना बनाने की इच्छा जाहिर की.
आरोप है कि उसने परिजनों को नशे की गोलियां मिलाकर खाना खिलाया और दूध पिलाया.
सभी सोने चले गए. उठे तो पता चला कि दुल्हन गायब है.
घर से लाखों के जेवर और 70 हजार कैश भी गायब है.
परिजनों ने देखा कि पहली मंजिल की बालकनी के ग्रिल से साड़ी बंधी हुई है. वो नीचे तक लटक रही है.
फिर परिजनों ने सीसीटीवी चेक किया. उसमें दुल्हन अपने प्रेमी के साथ भागती हुई कैद हो गई थी.
परिजनों ने लुटेरी दुल्हन के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पूरी खबर अगले स्लाइड के लिंक से पढ़ें…
ADVERTISEMENT