उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में एक मुस्लिम परिवार के घर पर बेटे का जन्म हुआ है. राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन जन्मे इस बच्चे का नाम राम रहीम रखा गया है.
ADVERTISEMENT
मामला यूपी के संभल जिले के चन्दौसी संयुक्त चिकित्सालय का है, जहां आज चन्दौसी निवासी रूचि नाम की गर्भवती ने एक नवजात बच्चे को जन्म दिया है.
आज अयोध्या और पूरे भारत में भगवान राम के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होने का पर्व मनाया गया और चारों तरफ राम भक्तों ने खुशिया मनाई. ऐसे में चंदौसी निवासी के घर नवजात बेटे के जन्म लेने से उसके परिवार की खुशियां दोगुनी हो गई.
नवजात के पिता विशाल ने आज के दिन बेटे के जन्म लेने पर अपने बेटे का पैदा होते ही उसका नाम राम रहीम रख दिया. आज के दिन बेटे पैदा होने की खुशी में परिवार में खुशियों की लहर दौड़ गई है.
राम मंदिर के लिए किसने क्या-क्या दान किया
प्राण प्रतिष्ठा के बाद सभा को संबोधित करते हुए राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव ने कहा कि राम मंदिर के लिए देशभर में लोगों ने दिल खोलकर दान दिया है. देश का ऐसा कोई कोना नहीं रहा है जहां से राम के लिए उपहार ना आए हों. एक बानगी गिनाते हुए उन्होंने कहा कि मंदिर के लिए घंटा कासगंज से आया तो नीचे पड़ने वाली राख रायबरेली के ऊंचाहार से आई है. गिट्टी मध्य प्रदेश के छतरपुर से पहुंची तो ग्रेनाइट तेलांगाना से आया. पत्थर राजस्थान के भरतपुर से पहुंचा तो दरवाजों की लकड़ी महाराष्ट से. उस दरवाजे पर पर सोने और डायमंड का काम मुंबई के एक व्यापारी का है.
ADVERTISEMENT