सीमा हैदर को भारतीय नागरिकता के लिए राष्ट्रपति से गुहार, वकील ने बताया जान का खतरा

अरविंद ओझा

• 09:58 AM • 21 Jul 2023

Uttar Pradesh News: पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर (Seema Haider) का क्या होगा? सीमा आने वाले दिनों में भी सचिन के साथ ही रहेगी…

seema1

seema1

follow google news

Uttar Pradesh News: पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर (Seema Haider) का क्या होगा? सीमा आने वाले दिनों में भी सचिन के साथ ही रहेगी या उसे पाकिस्तान डिपोर्ट कर दिया जाएगा? इसे लेकर दोनों देशों में खूब चर्चा हो रही है. इन सबके बीच सीमा हैदर को भारतीय नागरिकता के लिए राष्ट्रपति से गुहाल लगाई गई है. सीमा के वकील AP Singh ने राष्ट्रपति के सामने याचिका लगाई है. इस याचिका में सीमा के वकील ने कहा है कि सीमा को भारतीय नागरिकता मिलनी चाहिए.

यह भी पढ़ें...

 भारतीय नागरिकता के लिए राष्ट्रपति से गुहार

सीमा हैदर के वकील ने कहा कि सीमा हैदर ने सचिन से शादी की है. वह सचिन की पत्नी है. समय-समय पर जैसे समय-समय पर जैसे विदेशी नागरिकों को नागरिकता मिलती रही है, वैसे ही सीमा को भी नागरिकता मिले. सीमा हैदर के वकील एपी सिंह ने कहा कि अभी तक सीमा पार से गोलियां आती थीं, अब डोली आई है, लोगों को इस पर भी परेशानी हो रही है. सीमा ने सचिन से सच्चा किया है. हिंदू धर्म अपनाकर नेपाल में हिंदू रीति-रिवाज से विवाह किया है. सीमा के पास शादी का रिकॉर्ड भी है.

वकील ने बताया जान का खतरा

सीमा के वकील एपी सिंह ने कहा है कि, ‘जैसे देश में अन्य लोगों को चाहें पाकिस्तानी हों या बांग्लादेशी हों चाहें अफगानिस्तानी उनको समय समय पर नागरिकता मिलती रही है तो सीमा को भी नागरिकता दी जाए. सचिन जो कि यहां का मूल नागरिक है, उसकी धर्म पत्नी है.  उसके बच्चों का पालन हो. उनको जान का खतरा है इसलिए उन्हें सुरक्षा मिले, संरक्षण मिले.’

ATS ने की पूछताछ

बता दें कि यूपी एटीएस की ओर से पिछले तीन दिनों से लगातार सीमा हैदर से पूछताछ की गई. यूपी एटीएस की पूछताछ के बाद सीमा हैदर ने एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ से गुजारिश की कि उसे भारत की नागरिकता दी जाए. सीमा हैदर को भारत में अवैध रूप से प्रवेश करने के आरोप में चार जुलाई को अरेस्ट किया गया था. उनके साथ सचिन को भी अवैध प्रवासी को शरण देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. इस बीच 7 जुलाई को दोनों को कोर्ट से बेल मिल गई है. सीमा हैदर अपने चार बच्चों के साथ गौतमबुद्ध नगर स्थित रबूपुरा इलाके में सचिन के घर में रह रही हैं.

    follow whatsapp