गाजियाबाद: कार ने बाइक सवार को 1 Km तक घसीटा, उड़ती रही चिंगारी चीखते रहे लोग, Video वायरल

मयंक गौड़

• 10:40 AM • 06 Nov 2022

गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र का एक हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में कार सवार युवक…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र का एक हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो में कार सवार युवक द्वारा एक बाइक को घसीटा जा रहा है, जिसमें से तेज चिंगारियां निकल रही हैं. मौके पर मौजूद लोग चिल्लाते हुए कार सवार को रुकने के लिए कह रहे हैं.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, वायरल वीडियो बीती गुरुवार रात करीब साढ़े ग्यारह बजे का है.

बता दें कि शुरुआत में पुलिस ने कहा था कि बाइक सवार युवकों और कार सवार में समझौता हो गया है.

मगर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मचा, जिसके बाद आनन-फानन में कार सवार युवक को गिरफ्तार किया गया. साथ ही पुलिस ने कार भी जब्त कर ली है.

मिली जानकारी के अनुसार, मंगल बाजार इलाके में बाइक सवार 2 युवकों को एक कार ने टक्कर मार दी थी, जिसके चलते वह गिर गए थे. लेकिन उन्हें कोई चोट नहीं आई.

मगर इसके बाद कार सवार ने लापरवाही दिखाते हुए कार भगा दी. इस दौरान बाइक कार के नीच आ गई और करीब 1 किलोमीटर तक घिसटते हुए आगे तक चली गई.

पुलिस ने बताया कि इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

uptak.in पर अन्य खबरें यहां पढ़ें

    follow whatsapp