तुर्की में बनी पर देश में बैन, इस पिस्टल से अतीक-अशरफ को शूटर्स ने भून डाला, इतनी है कीमत

अरविंद ओझा

16 Apr 2023 (अपडेटेड: 16 Apr 2023, 10:31 AM)

माफिया अतीक अहमद और अशरफ की बीते शनिवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. घटना उस वक्त हुई जब अतीक और अशरफ को…

UPTAK
follow google news

माफिया अतीक अहमद और अशरफ की बीते शनिवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. घटना उस वक्त हुई जब अतीक और अशरफ को पुलिस अभिरक्षा में मेडिकल के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था. इसी दौरान मीडियाकर्मियों से बात करते हुए अचानक हमलावरों ने अतीक और अशरफ पर गोलियों से हमला कर दिया. बता दें कि माफिया भाइयों की हत्या से यूपी में हड़कंप मच गया. पूरे प्रदेश में धारा-144 लगा दी.

यह भी पढ़ें...

अतीक-अशरफ मर्डर में अब बड़ा खुलासा हुआ है. मिली जानकारी के मुताबिक, अतीक और अशरफ पर जिस पिस्टल से गोलियां बरसाई गई हैं, वह तुर्की में बनती है. बता दें कि 3 हमलावर शूटरों ने तीनों तरफ से अतीक और अशरफ पर गोलियां बरसाई थी.

देश में बैन है ये पिस्टल

मिली जानकारी के मुताबिक, अतीक और अशरफ को जिगाना मेड पिस्टल से गोलियां मारी गई. हमलावरों ने इस पिस्टल का इस्तेमाल हत्याकांड को अंजाम देने के लिए किया. बताया जा रहा है कि यह पिस्टल भारत में नहीं मिलती है. यह तुर्की में बनती है. यहां तक की इस पिस्टल को भारत में बैन भी किया हुआ है.

बताया जा रहा है कि ये पिस्टल क्रॉस बॉर्डर से आती है. इस पिस्टल की कीमत करीब 6 से 7 लाख रुपये तक है. ऐसे में सवाल यह है कि आरोपी शूटर्स के पास आखिर तुर्की मेड इतनी महंगी पिस्टल कहां से आई, जिससे शूटर्स ने इस घटना को अंजाम दिया.

अतीक के बेटे असद का एसटीएफ ने किया था एनकाउंटर

बता दें कि अतीक-अशरफ मर्डर से पहले एसटीएफ ने अतीक के बेटे और उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी शूटर असद को भी एनकाउंटर में मार गिराया था. असद के साथ एसटीएफ ने गुलाम को भी ढेर कर दिया था. असद और गुलाम पर 5-5 लाख का इनाम घोषित था. 

आपको यह भी बता दें कि अतीक की पत्नी शाइस्ता, बहन भी पुलिस की पकड़ से अभी फरार है.

    follow whatsapp