श्रावस्ती जिले में एक होटल पर जलेबी खरीदने गए युवक को कढ़ाई के खौलते तेल में फेंकने का मामला सामने आया है. युवक गंभीर रूप से झुलस गया है. वहीं पास में खड़े झुलसे युवक के बेटे पर भी गरम तेल के कुछ छींटे पड़ गए, जिसके चलते वो भी मामूली रूप से झुलस गया है.
ADVERTISEMENT
आनन-फानन में परिजनों ने झुलसे युवक को इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भिंनगा रेफर कर दिया. वहीं पुलिस ने आरोपी होटल संचालक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मामला श्रावस्ती जिले के बदला चौकी के महिपतपुरवा गांव का है, जहां विपिन कुमार वर्मा अपने बेटे शिवम के साथ पास के होटल में जलेबी लेने के लिए गया था, तभी बेटे शिवम ने होटल से जलेबी उठाकर चेक करने लगा. इसी बात से होटल संचालक और विपिन में थोड़ी बहुत कहासुनी हो गई.
जिसके बाद आरोप है कि होटल संचालक ने युवक के ऊपर कढ़ाई का खौलता हुआ तेल डाल दिया. जिससे युवक गंभीर रूप से झुलस गया. वहीं सूचना पर पहुंचे परिजनों ने झुलसे हुए युवक को सीएचसी मल्हीपुर पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने गंभीर हालत में विपिन कुमार को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है.
जिला अस्पताल में विपिन कुमार वर्मा का इलाज किया जा रहा है. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने होटल संचालक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई.
(रिपोर्ट- पंकज वर्मा)
राप्ती-सरयू नदी में बाढ़ का कहर! चपेट में बलरामपुर- श्रावस्ती-बहराइच के 600 से ज्यादा गांव
ADVERTISEMENT