Ratan Tata: रतन टाटा नहीं रहे. पूरे देश में शोक की लहर है. जगह-जगह लोग अपने-अपने अंदाज में रतन टाटा के निधन पर अपनी संवेदना व्यक्त कर रहे हैं. टाटा समूह के चेयरमैन और देश के प्रख्य़ात उद्योगपति रतन नवल टाटा का निधन बीती रात मुंबई के एक अस्पताल में हुआ. पिछले कुछ दिनों से उनकी सेहत खराब चल रही थी. पद्म विभूषण रतन टाटा ने 86 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा.
ADVERTISEMENT
राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी समेत सियासी, सिनेमा और व्यापारिक दिग्गज रतन टाटा को याद कर रहे हैं और देश के विकास में दिए गए उनके योगदान को भी याद कर रहे हैं. समाजवादी पाप्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी रतन टाटा को याद किया है.
अखिलेश यादव ने रतन टाटा को लेकर ये कहा
समाजवादी पाप्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रतन टाटा को लेकर कहा, रतन टाटा से हमारा व्यक्तिगत संपर्क रहा है. उन्होंने देश को आगे बढ़ाने में मदद की है. देश के आर्थिक विकास में योगदान दिया.
इसी के अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया X पर भी रतन टाटा को लेकर ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, ‘जिन्होंने सिखाया कैसे उसूलों के साथ कारोबार किया जाता है, अपने लाभ को कल्याण के लिए लगाया जाता है, ऐसे महान रतन टाटा जी का जाना इतिहास के एक पन्ने का पलट जाना है. भावभीनी श्रद्धांजलि.’
1937 में हुआ था जन्म
रतन टाटा 86 साल के थे, 28 दिसंबर 1937 को उनका जन्म हुआ था. वे साल 1991 से 2012 तक टाटा ग्रुप के चेयरमैन रहे और इस दौरान उन्होंने बिजनेस सेक्टर में कई कीर्तिमान स्थापित करते हुए देश के सबसे पुराने कारोबारी घरानों में से एक टाटा समूह को बुलंदियों तक पहुंचाया.
ADVERTISEMENT