UP Police Bharti Exam: आज से उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा शुरू हो रही है. इसको लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट पर बना हुआ है. एसटीएफ भी नजर बनाए हुए हैं. इसी बीच गोरखपुर में एसटीएफ ने महिला कांस्टेबल समेत 3 युवकों को उठाया है. एसटीएफ ने महिला कांस्टेबल के मोबाइल से यूपी पुलिस भर्ती की प्रवेश परीक्षा देने वाले 5 छात्रों का प्रवेश पत्र बरामद किया है. महिला कांस्टेबल गोरखपुर के बांसगांव थाना क्षेत्र की रहने वाली है.
ADVERTISEMENT
महिला कांस्टेबल को एसटीएफ ने घर से उठाया
मिली जानकारी के मुताबिक, एसटीएफ सीधे महिला कांस्टेबल के घर पहुंची और महिला कांस्टेबल को पकड़ लिया. इसी दौरान एसटीएफ ने 2 युवकों को भी पकड़ लिया और तीनों को अपने साथ लेकर चली गई. पकड़े गए आरोपियों में एक व्यक्ति दिल्ली का रहने वाला है. एसटीएफ की इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया. बता दें कि महिला कांस्टेबल का नाम पिंकी सोनकर है.
पुलिस भर्ती परीक्षा पास कराने का भरोसा दे रही थी महिला कांस्टेबल
आरोपी महिला कांस्टेबल श्रावस्ती में तैनात है. आरोप है कि इसने अपने घर कुछ लोगों को बुलाया था. इस दौरान महिला कांस्टेबल द्वारा सिपाही भर्ती परीक्षा में पास करवाने का भरोसा दिया गया था. आरोप है कि इस दौरान अभ्यर्थियों से रुपये की भी मांग की गई थी. पहले से ही सक्रिय एसटीएफ और क्राइम ब्रांच की टीम को मामले का पता चल गया था और सुरक्षा एजेंसियां एक्टिव हो गईं थी.
पैसे जमा करने का काम कर रही थी महिला कांस्टेबल
अभी तक हुई जांच में सामने आया है कि आरोपी महिला कांस्टेबल अभ्यर्थियों से पैसे जमा करने का काम कर रही थी. दरअसल एसटीएफ ने दिल्ली के जिस युवक को पकड़ा है, उसका नाम देव प्रताप सिंह है. आरोप है कि वह ही अभ्यर्थियों को पेपर देने का झांसा दे रहा था और महिला सिपाही पिंकी सोनकर अभ्यर्थियों से पैसा जमा करने का काम कर रही थी. महिला सिपाही के मोबाइल से पांच अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड और पैसों के लेनदेन के सुबूत भी मिले हैं. इसी के साथ जो तीसरा युवक पकड़ा गया है, वह प्राइवेट ड्राइवर का काम करता है.
एसटीएफ और क्राइम ब्रांच कर रही जांच
फिलहाल इस पूरे मामले की जांच एसटीएफ और क्राइम ब्रांच कर रही है. दूसरी तरफ महिला कांस्टेबल का कहना है कि उसके मोबाइल से जिनके प्रवेश पत्र बरामद हुए हैं, वह सभी उसके रिश्तेदार हैं. फिलहाल ये सभी शक के घेरे में हैं. एसटीएफ हर एंगल से मामले की जांच कर रही है और पूछताछ कर रही है.
ADVERTISEMENT