UP News: उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा जारी है. योगी सरकार और पुलिस-प्रशासन अलर्ट पर हैं. इस बार ये परीक्षा सफल हो जाए, इसको लेकर सरकार और एसटीएफ अपनी पूरी ताकत लगा रही है. इसी बीच यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के नाम पर ठगी करने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. यहां तक की पेपर लीक के नाम पर भी ठग अभ्यर्थियों के साथ ठगी कर रहे हैं.
ADVERTISEMENT
इसी बीच एसटीएफ ने दया शंकर यादव नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है. दया शंकर यादव को प्रयागराज के रामफल इनारी चौराहे से दबोचा गया है. शख्स प्रयागराज का ही रहने वाला बताया जा रहा है. आरोप है कि दया शंकर यादव यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा के नाम पर अभ्यर्थियों के साथ ठगी कर रहा था. ये ठगी गिरोहा में शामिल था. ऐसे में एसटीएफ ने इसे पकड़ लिया है.
अभ्यर्थियों से सवाल का जवाब खाली छोड़ने के लिए कहते थे ठग
पूछताछ में एसटीएफ के सामने दया शंकर यादव ने बताया है कि हमारे द्वारा अभ्यर्थियों को यह आश्वासन दिया जाता कि प्रश्न पत्र में जिसका उत्तर पूरे तरह से आए सिर्फ उसी को उत्तर पुस्तिका में लिखो. दया शंकर यादव ने बताया कि वह छात्रों से कहता था कि उन लोगों की परीक्षा आयोजित कराने वाली एजेंसी से सेटिंग है. वहां सही उत्तर लिखवाकर पास करवा दिया जाएगा.
अभिताभ मिश्रा के साथ करता था खेल
जांच में सामने आया है कि दया शंकर यादव और अमिताभ मिश्रा साथ मिलकर छात्रों के साथ ठगी करते थे. दोनों छात्रों से परीक्षा पास करवाने का वादा करके उनसे 2-2 लाख रुपये तक ले रहे थे. फिलहाल एसटीएफ ने दया शंकर यादव को पकड़ लिया है और इस मामले की जांच में जुट गई है.
आपको बता दें कि इससे पहले एसटीएफ ने लखनऊ से अनिरुद्ध, वाराणसी से हंस रंजन कुमार और गोरखपुर से यूपी पुलिस की महिला महिला कांस्टेबल पिंकी सोनकर को भी पकड़ा है. ये सभी भी सिपाही भर्ती परीक्षा के नाम पर छात्रों के साथ ठगी कर रहे थे और उन्हें पेपर मुहैया करवाने का वादा कर रहे थे.
ADVERTISEMENT