ADVERTISEMENT
मूल रूप से मेरठ जिले के रहने वाले शिवम मावी को श्रीलंका T20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है.
आपको बता दें कि मूल रूप से मेरठ के रहने वाले शिवम मावी लंबे समय से नोएडा में रह रहे हैं.
शिवम मावी के पिता पंकज मावी ने यूपी तक को जानकारी देते हुए बताया कि लगभग 22 सालों से वह नोएडा में रह रहे हैं.
पंकज मावी ने बताया कि भारतीय टीम में शिवम के सेलेक्शन के बाद गांव से लेकर आसपास के लोगों के फोन आ रहे हैं, बधाइयों का तांता लगा हुआ है.
पिता ने बताया कि भारतीय टीम में शामिल होने के लिए शिवम ने खूब मेहनत की है और वह बचपन से क्रिकेट खेल रहे हैं.
शिवम के पिता के अनुसार, पढ़ाई और खेल मैनेज करने में उनके बेटे को काफी मेहनत करनी पड़ती थी. शिवम स्कूल से आने के बाद एकेडमी प्रैक्टिस के लिए जाया करते थे.
शिवम के पिता ने बताया कि यूपी टीम में अंडर-14 में सेलेक्शन ना होने के कारण शिवम को दिल्ली अंडर-14 खेलना पड़ा. वहीं, अंडर 16 वह यूपी की तरफ से खेले.
गौरतलब है कि बीते दिनों शिवम के लिए एक और खुशखबरी आई थी जब आईपीएल की छोटी नीलामी में गुजरात टाइटंस ने उन्हें छह करोड़ रुपये में खरीदा था.
शुभमन गिल और पृथ्वी शॉ के साथ मिलकर 2018 अंडर-19 विश्व कप में भारत की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाने वाले मावी ने कहा कि धैर्य रखने का उन्हें फायदा मिला है.
ADVERTISEMENT