सुल्तानपुर: 7 माह के अनमय को बचाने की मुहिम, 16 करोड़ के इंजेक्शन के लिए लोग जुटा रहे पैसा

आलोक श्रीवास्तव

• 06:52 AM • 02 Sep 2022

Sultanpur Anmay news: उत्तर-प्रदेश के सुल्तानपुर के 7 माह के अनमय की जिंदगी को बचाने के लिए सोशल मीडिया पर चल रही मुहिम में अब…

UPTAK
follow google news

Sultanpur Anmay news: उत्तर-प्रदेश के सुल्तानपुर के 7 माह के अनमय की जिंदगी को बचाने के लिए सोशल मीडिया पर चल रही मुहिम में अब देश के नामी-गिरामी लोग भी जुड़ते जा रहे हैं. एक्टर सोनू सूद ने भी अपना एक वीडियो जारी करके अनमय की मदद करने की अपील की है.

यह भी पढ़ें...

दरअसल सुल्तानपुर के अनमय को स्पाइनल मस्कुलर एट्रोपी (SMA disease) जैसी जटिल बीमारी से जूझते महीनों हो गए हैं. उसे नई जिंदगी देने के लिए अमेरीका से लाकर एक इंजेक्शन लगाया जाना है. इसकी कीमत 16 करोड़ रुपए है. इसके लिए तमाम सामाजिक संगठन अन्मय की मदद लिए सामने आ रहे हैं. अब तक देश और विदेश से उसके लिए लोगों ने 95 लाख रुपए से अधिक की रकम दान की है.

मशहूर एक्टर सोनू सूद ने भी अनमय की जिंदगी बचाने के लिए 54 सेकेंड का एक वीडियो जारी कर लोगो से मदद की अपील की है. अनमय के पिता सुमित कुमार सिंह बैंक कर्मचारी हैं. मां अंकिता सिंह गृहणी हैं. अनमय की एक 5 साल की बहन है. करीब 3 महीने पहले अनमय की शारीरिक ग्रोथ में कुछ कमी हुई. परिवार ने उसे दिल्ली के सर गंगा राम और एम्स जैसे बड़े अस्पताल में दिखाया.

सुल्तानपुर: पुलिस निरीक्षक ने महिला सिपाही के साथ किया रेप? आरोपी ने किया ये बड़ा दावा

वहां पता चला कि अनमय को स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी यानि SMA टाइप वन नाम की गंभीर बीमारी हो चुकी है. यह बीमारी करोड़ों बच्चों में किसी-किसी को होती है. इस बीमारी के लक्षण 6 माह में ही आने लगते हैं और 2 साल के भीतर ही बच्चे की मौत हो जाती है.

विधायकों ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र

सुल्तानपुर के कादीपुर से भाजपा विधायक राजेश गौतम ने CM को पत्र लिखकर अनमय के मामले में मुख्यंमत्री विवेकाधिकार कोष से मदद की आग्रह किया है. चार दिन पूर्व सुल्तानपुर से भाजपा विधायक विनोद सिंह ने भी मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था. इसके अलावा जौनपुर के बदलापुर से भाजपा विधायक रमेश चंद मिश्र व शाहगंज विधायक सुरेश सिंह ने मुख्यमंत्री योगी को पत्र लिखकर विवेकाधिकार कोष से मदद करने का आग्रह किया है. DM सुल्तानपुर रवीश गुप्ता ने भी इस संबंध में 11 अगस्त को सीएम ऑफिस को पत्र लिखा था.

अनमय के इंजेक्शन के लिए तमाम सामाजिक संगठन भी आगे आए हैं. इनमें से एक देवदूत वानर सेना भी है. इस संस्था के संस्थापक अजीत प्रताप सिंह यूपी के समाज कल्याण विभाग के पिछड़ा कल्याण विभाग में डिप्टी डायरेक्टर हैं. उन्होंने बताया कि पहले यह अभियान सिर्फ अन्मय का परिवार चला रहा था. 26-27 दिन तक अभियान चला पर कुछ खास सफलता नहीं मिली. इसके बाद उनका परिवार हमारे संपर्क में आया. अब देवदूत वानर सेना ने इसे एक बड़ी मुहिम बना दिया है. अजीत प्रताप सिंह के मुताबिक अनमय के लिए एक करोड़ से अधिक का फंड जुटाकर सीधे उनके परिवार को भेज दी गई है. अजीत प्रताप सिंह ने अपील की है कि अगर सोनू सूद जैसे और भी इंफ्लूएंसर इस मुहिम को आगे बढ़ाएं तो मदद जल्द से जल्द हो जाएगी.

आपको बता दें कि देवदूत वानर सेना कोविड के सेकंड वेब के दौरान अस्तित्व में आई. अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि उस दौरान हजारों लोगों को अस्पताल में एडमिट कराने और प्लाज्मा डोनेशन का काम किया गया. अजीत प्रताप सिंह ने अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर अनमय की मां का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह अनमय की लिए चलाई जा रही पूरी मुहिम की कहानी सुनाई है और साथ देने वाले सभी लोगों का शुक्रिया कहा है. इस वीडियो को यहां नीचे देखा जा सकता है.

    follow whatsapp