‘The Kerala Story’ News: विवादित फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की है कि उत्तर प्रदेश में ‘द केरला स्टोरी’ फिल्म टैक्स फ्री की जाएगी. खबर यह भी है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने पूरे मंत्रीमंडल के साथ 12 मई को ‘द केरला स्टोरी’ की स्पेशल स्क्रीनिंग देख सकते हैं. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश से पहले मध्य प्रदेश ने इस फिल्म को टैक्स फ्री करने की घोषणा की थी, दोनों ही राज्य में भाजपा सरकार है.
ADVERTISEMENT
डिप्टी सीएम पाठक ने मूवी को लेकर कही थी ये बात
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने रविवार को बलिया में कहा था, “केरला स्टोरी को तो सभी को देखनी चाहिए. हम प्रदेश की सभी बहनों से अपील करते हैं कि उसे देखें व समझें कि भारत के एक राज्य में किस तरह से बहनों के साथ अत्याचार हो रहा है.”
क्या है ‘द केरला स्टोरी’ फिल्म की कहानी?
गौरतलब है कि सुदीप्तो सेन द्वारा लिखित और निर्देशित ‘द केरला स्टोरी’ हिंदी भाषा में बनी फिल्म है. अदा शर्मा अभिनीत यह फिल्म पिछले शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म की कहानी केरल से कथित तौर पर गायब हुईं ‘‘लगभग 32,000 महिलाओं’’ की ‘‘खोज’’ पर आधारित है.