UP weather update: पूरे यूपी समेत उत्तर भारत में भीषण ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग ने सोमवार को जनवरी के लिए देश के मध्य भागों में शीतलहर के लिए आगाह किया है. साथ ही अगले तीन दिनों के लिए उत्तर पश्चिम और पूर्वी भारत के हिस्सों में घने कोहरे का पूर्वानुमान जताया है.
ADVERTISEMENT
भारत मौसम विज्ञान विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने जनवरी-फरवरी-मार्च अवधि के दौरान सामान्य बारिश का भी अनुमान जताया है, जिससे रबी सीजन के दौरान गेहूं की बेहतर फसल की उम्मीदें बढ़ गई हैं.
महापात्र ने कहा कि साल 2023, 1901 के बाद दूसरा सबसे गर्म साल था, क्योंकि देश का वार्षिक औसत वायु तापमान सामान्य से 0.65 डिग्री सेल्सियस अधिक था. साल 1901 के बाद से सबसे गर्म वर्ष 2016 था. जब देश का वार्षिक औसत वायु तापमान सामान्य से 0.710 डिग्री सेल्सियस अधिक था.
महापात्र ने कहा कि देश के अधिकांश हिस्सों में अपेक्षाकृत गर्म सुबह होने की उम्मीद है और मध्य और उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में ठंड का अनुभव होगा. मौसम कार्यालय ने यह भी कहा कि पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में भीषण ठंड की स्थिति जारी रहने की संभावना है.
घने कोहरे के लिए रहें तैयार
इसी के साथ मौसम विभाग ने घने कोहरे का भी अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, अभी कोहरा कम नहीं होगा. बल्कि लोगों को और ज्यादा कोहरे का सामना करना पड़ेगा. फिलहाल यूपी के लोगों को कोहरे से राहत नहीं मिलने जा रही है.
बता दें कि नए साल की सुबह पूरे पश्चिम उत्तर प्रदेश में कोहरे की घनी चादर छाई हुई है. इसका असर ट्रेनों पर भी पड़ा है. रेलवे ने जानकारी दी है कि कोहरे के कारण दिल्ली क्षेत्र की करीब 21 ट्रेन देरी से चल रही हैं.तापमान की बात करें तो उत्तर प्रदेश में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री तक दर्ज किया गया है.
ADVERTISEMENT