ADVERTISEMENT
पीलीभीत में ठंड के बीच धूप खिलते ही अब खेतों में बाघ के दीदार होने लगे हैं.
रविवार को गन्ने के खेत में बाघ घंटो धूप लेता दिखाई दिया.
गन्ने के खेत में बाघ की चहलकदमी देख स्थानीय ग्रामीण दहशत में आ गए.
वहीं खेत के मालिक ने बाघ का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.
बता दें कि पीलीभीत टाइगर रिज़र्व के माला रेंज से सटे गांव महुआ में दिखा है बाघ.
महुआ गांव के किसान विमल विश्वास के खेत मे आया था बाघ.
बीते कुछ दिनों से महुआ गांव के आसपास इस बाघ की चहल कदमी देखी जा रही है.
ADVERTISEMENT