ICC Under 19 Women T20 World Cup: अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेला जाएगा. सेमीफाइनल में देश की बेटियों ने न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के शानदार प्रदर्शन किया और 8 विकेट से मैच जीत कर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. वहीं फाइनल मैच में उन्नाव की बेटी भी खेलेगी. बांगरमऊ कस्बे के रतई पुरवा गांव की रहने वाली भारत की ऑलराउंडर गेंदबाज अर्चना इस समय साउथ अफ्रीका में है और गांव में परिवार उनका मैच देखने की तैयारी कर रहा है.
ADVERTISEMENT
अर्चना के गांव में बिजली आती-जाती रहती है तो परिवार ने फाइनल मैच देखने के लिए इन्वर्टर खरीदा है, ताकि बेटी का मैच देखने में कोई बाधा ना आए.
बांगरमऊ क्षेत्र में गंगा किनारे खेलकर बचपन बिताने वाली अंडर 19 की खिलाड़ी अर्चना देवी आज कोई पहचान की मोहताज नहीं रही. वहीं जब दाहिने हाथ की तेज गेंदबाज बनकर उभर कर भारतीय अंडर-19 महिला क्रिकेटर के रूप में सामने आई, तब इस उन्नाव की बेटी को देख सभी अचंभे में पड़ गए. अर्चना की मां सावित्री का कहना है, “हमारे गांव में कल बिजली की कोई गारंटी नहीं है. इसलिए मैंने इन्वर्टर खरीदने के लिए पैसे इकट्ठे किए हैं. मेरी बेटी विश्व कप फाइनल खेलने वाली टीम में है और हम बिना किसी रुकावट के अपने मोबाइल फोन पर मैच देखना चाहते हैं.” अर्चना की मां ने बताया की पिता के स्वर्गवास के बाद बच्चों की परवरिश की जिम्मेदारी उन्होंने बड़ी मेहनत मशक्कत कर कर की है. डेढ़ बीघा जमीन में फसल उगा कर और घर में पली भैंस का दूध बेचकर उन्होंने बच्चों को बड़ा किया है.
अर्चना का क्रिकेट के प्रति लगाव देखकर उसके नाना ने 2016 में उसका मुरादाबाद के बोर्डिंग स्कूल में एंट्रेंस करवा दिया. वहीं कपिल पांडे के प्रशिक्षण में अर्चना ने अपनी गेंदबाजी को और धार दिया.
मां ने बताया कि अर्चना आज अपनी कड़ी मेहनत से इस मुकाम पर पहुंची है. जहां उन्नाव जनपद के साथ-साथ पूरे देश को गर्व की अनुभूति हो रही है. सावित्री और उसका बड़ा बेटा रोहित एक कमरे के छप्पर वाले घर में रहते हैं. अंडर-19 क्रिकेट टीम में चयन होने के बाद 24 से 27 नवंबर तक न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई घरेलू संख्या में भी अर्चना भारतीय टीम का हिस्सा थी और बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन भी किया था. बता दें कि भारत की अंडर -19 महिला टीम ने अपने सभी ग्रुप गेम दक्षिण अफ्रीका, संयुक्त अरब अमीरात और स्कॉटलैंड के खिलाफ बड़े अंतर से जीते. वहीं रविवार को टीम इंडिया खिताबी मुकाबले में इंग्लैंड से भिड़ेगी.
ADVERTISEMENT