Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश की ऐंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (ATS) ने आतंकी प्रोपेगेंडा फैलाने के आरोप में 2 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए संदिग्धों में एक गोंडा निवासी सद्दाम शेख भी शामिल है. सद्दाम शेख गोंडा का रहने वाला है और एक कंपनी में ड्राइवर का काम करता था. वो सोशल मीडिया पर रेडिकल पोस्ट करता रहता था. उसने पूछताछ में एटीएस को बताया कि वो ओसाम बिन लादेन, जाकिर मूसा जैसे आतंकियों को अपना आइडियल मानता है. वहीं सद्दाम की गिरफ्तारी के बाद उसकी पत्नी ने बड़ा खुलासा किया है.
ADVERTISEMENT
सद्दाम पर पत्नी ने किया ये खुलासा
गोंडा में रहने वाली सद्दाम की पत्नी ने रुबीना ने यूपीतक को बताया कि , ‘ उसके पति पिछले साल अक्टूबर महीने से घर नहीं आए हैं और वो गोंडा का रहने वाला नहीं हैं.’ पत्नी का दावा है कि सद्दाम को 2005 में गुजरात से लालापुरवा के रहने वाला एक व्यक्ति गोंडा लेकर आया था. उसके बाद से वह यही का हो गया. बाद में गांव में ही सद्दाम को जमीन दिलाई गई. 2010 में गांव के पूर्व प्रधान के रेशम फार्म में काम करने वाले खान साहब और गांव के पूर्व प्रधान कल्लन ने उसकी शादी सद्दाम से करा दी. सद्दाम का आधार व राशन कार्ड व अन्य पेपर गांव के प्रधान ने बनवाया है.’
रुबीना ने आगे बताया कि, ‘सद्दाम बेहद शांत स्वभाव का व्यक्ति और वह कार्नाटक में ड्राइवरी का काम करता था. उसके तीन बच्चे हैं जो मदरसा में पढ़ते हैं.’ रूबीना ने आगेयूपीतक को बताया कि, ‘सद्दाम को स्वभाव को देखकर ऐसे किसी भी बात का अंदाजा नहीं था कि वह किसी भी आंतकी गतिविधि में संलिप्त था. अगर उसने ऐसा कुछ किया तो उसे जरुर सजा मिले.’
सद्दाम के थे खतरनाक मंसूबे
जानकारी के मुताबिक एटीएस द्वारा सद्दाम भी सोशल मीडिया पर आतंकी संगठनों के समर्थन में पोस्ट डालता था और सोशल मीडिया के माध्यम से अन्य लोगों को जेहाद की विचारधारा से प्रभावित करने का काम करता था. आपत्तिजनक पोस्ट के चलते सद्दाम की फेसबुक अकाउंट भी ब्लॉक हुआ था. एटीएस की पूछताछ के दौरान सद्दाम ने खुद को अंसार गजवा तुल और हिजबुल के आतंकी बुरहान वानी से प्रभावित बताया. इतना ही नहीं, बाबरी मस्जिद के फैसले से सद्दाम नाराज था और इसका बदला भी लेना चाहता था और जिसके कारण वह हथियारों की ट्रेनिंग ली.
ADVERTISEMENT