कभी फेशियल हेयर को लेकर ट्रोल हुईं थीं UP बोर्ड टॉपर प्राची निगम, अब दंग कर देगा उनका ये मेकओवर

यूपी तक

29 May 2024 (अपडेटेड: 29 May 2024, 11:27 AM)

UP Board Topper Prachi Nigam : उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले की रहने वालीं प्राची निगम ने 10वीं की यूपी बोर्ड परीक्षा में टॉप करते हुए एक मिसाल पेश की है.

UP Board Topper Prachi Nigam

UP Board Topper Prachi Nigam

follow google news

UP Board Topper Prachi Nigam : उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले की रहने वालीं प्राची निगम ने 10वीं की यूपी बोर्ड परीक्षा में टॉप करते हुए एक मिसाल पेश की है. बता दें कि प्राची ने 98.50 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. उन्हें 600 में से 591 नंबर प्राप्त हुए हैं. प्राची सीतापुर के बाल विद्या मंदिर की छात्रा हैं.  मालूम हो कि रिजल्ट आने के बाद प्राची की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुईं. इसके बाद प्राची फेशियल हेयर को लेकर काफी ट्रोल भी हुईं. हालांकि इस ट्रोल का असर उन्होंने खुद पर हावी नहीं होने दिया और सकारात्मक रूप से इसका सामना किया. वहीं अब प्राची का एक नया लुक सामने आया है. 

यह भी पढ़ें...

सामने आया प्राची का वीडियो 

बता दें कि इंफ्लुएंसर और म्यूजिशियन अनीश भगत (Anish Bhagat) ने टॉपर प्राची निगम के साथ एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में अनीश, प्राची निगम के महमूदाबाद स्थित उनके घर जाते हैं और उन्हें एकदम अनोखे अंदाज में मेकओवर देते हैं. अनीश सबसे पहले प्राची की डोर बेल बजाते हैं और उन्हें फूल देते हैं. वीडियो के शुरुआत में अनीश कहते हैं, 'आज, मैं उनसे मिलने महमूदाबाद जा रहा हूं, जिन पर हम सभी को गर्व होना चाहिए. उन्होंने 55 लाख स्टूडेंट्स में बोर्ड में टॉप किया है, वो प्राची निगम है.' 

इंफ्लुएंसर और म्यूजिशियन अनीश भगत ने शेयर किया ये वीडियो

प्राची ने दिया ये मैसेज

वीडियो में आगे देखा जा सकता है प्राची आंखों में मस्कारा लगाती हैं, परफ्यूम लगाती हैं और बालों को बनाती हैं. लेकिन अगले ही पल ट्विस्ट आता है, जब पता चलता है कि दरअसल प्राची का कोई मेकओवर नहीं हुआ. वहीं वीडियो के अंत में  प्राची कहती हैं कि,  'प्रिय महिलाओं, कभी भी ऐसी चीज को ठीक करने का प्रयास न करें, जो कभी टूटी ही न हो.' प्राची निगम का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और लगभग 3 लाख लोगों ने इसे लाइक किया है. वीडियो पर कमेंट कर लोग प्राची की तारीफ कर रहे हैं. 


 

    follow whatsapp