उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले की रहने वालीं प्राची निगम ने 10वीं की यूपी बोर्ड परीक्षा में टॉप करते हुए एक मिसाल पेश की है. बता दें कि प्राची ने 98.50 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. उन्हें 600 में से 591 नंबर प्राप्त हुए हैं. प्राची सीतापुर के बाल विद्या मंदिर की छात्रा हैं. मालूम हो कि रिजल्ट आने के बाद प्राची की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुईं. इसके बाद प्राची फेशियल हेयर को लेकर काफी ट्रोल भी हुईं. हालांकि इस ट्रोल का असर उन्होंने खुद पर हावी नहीं होने दिया और सकारात्मक रूप से इसका सामना किया.
ADVERTISEMENT
क्या है प्राची का सपना?
बता दें कि प्राची शुरू से ही पढ़ने लिखने में काफी होशियार रही हैं. बोर्ड की परीक्षा में टॉप करने को लेकर उन्होंने कहा कि 'मुझे गर्व है कि मेरी कड़ी मेहनत सफल हुई.' वहीं बात करें करियर की तो प्राची का लक्ष्य इंजीनियर बनना है और वह अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए आईआईटी-जेईई परीक्षा पास करने की तैयारी अभी से कर रही हैं. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय कक्षाओं में नियमित उपस्थिति को दिया और इस बात पर जोर दिया कि लगातार प्रयास से उन्हें ये परिणाम मिला है.
ट्रोलर्स को दिया था ये जवाब
फेशियल हेयर को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल होने पर प्राची ने यूपी Tak से बात करते हुए अपनी तमाम बाते रखीं. प्राची ने कहा कि 'हाईस्कूल टॉप करने के बाद मेरी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. काफी लोगों ने मेरा सपोर्ट किया. मैं उन्हें धन्यवाद कहना चाहती हूं और जिन लोगों को मेरी फोटो देखकर लगा कि ये कैसी लड़की है तो उन्होंने अपने विचार व्यक्त किए हैं.' उन्होंने आगे कहा कि 'सूरत और सीरत पर कमेंट करने वालों को भी बधाई, क्योंकि मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता आप क्या कह रहे हैं.'
वहीं, प्राची निगम ने चाणक्य का उदाहरण देते हुए कहा कि, 'चाणक्य की शक्ल को लेकर भी इसी तरीके की बात होती थी, लेकिन चाणक्य ने कभी उन बातों पर ध्यान नहीं दिया. उन पर भी ऐसी बातों का कोई फर्क नहीं पड़ता था, उन्होंने अपने लक्ष्य पर ध्यान रखा ऐसे ही मेरा लक्ष्य भी अलग है.' इस उम्र में प्राची को ऐसी बात करते हुए देख लोग उनके आत्मविश्वास की तारीफ भी कर रहे हैं. इसके साथ ही प्राची उन सभी लोगों के लिए मिसाल हैं जो दूसरों की बात को दिल पर लेकर खुद को दोष देने लगते हैं.
ADVERTISEMENT