उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी का सिलसिला लगातार जारी है. यूपी के अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने रविवार को बताया, ”बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 7695 नए मामले सामने आए और 253 मरीज ठीक/डिस्चार्ज हुए.”
ADVERTISEMENT
इसके आगे उन्होंने बताया, ”इस समय प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 25974 है. अब तक कुल 1688648 मरीज स्वस्थ हुए हैं. बीते 24 घंटों में 4 मरीजों की मृत्यु हुई है.”
उन्होंने कहा, ”पूरे देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. कल उत्तर प्रदेश में पॉजिटिविटी दर बढ़ कर 3.46% हुई है. कल प्रदेश में 222428 सैंपल की जांच की गई और अब तक कुल 9 करोड़ 46 लाख 51 हजार 924 सैंपल की जांच की गई है.”
बता दें कि पिछले 24 घंटे में गौतमबुद्ध नगर में 1149, लखनऊ में 1115, गाजियाबाद में 922, मेरठ में 715 और वाराणसी में 437 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं.
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सीएम योगी ने दिए ये निर्देश-
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 9 जनवरी को कोविड संक्रमण के दृष्टिगत टीम-9 के साथ एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की. इस दौरान सीएम ने ये निर्देश दिए:
-
सभी शिक्षण संस्थानों में आगामी 16 जनवरी तक भौतिक रूप से पठन-पाठन स्थगित रखा जाए.
-
टीके की उपयोगिता को देखते हुए जल्द से जल्द सभी पात्र लोगों का वैक्सीनेशन किया जाए. 15 जनवरी तक 15-18 आयु वर्ग के 100 फीसदी किशोरों को टीके की पहली डोज जरूर प्राप्त हो जाए.
-
सरकार की ओर से 15 करोड़ लोगों को निशुल्क राशन दिया जा रहा है. अगर किसी के पास राशन कार्ड भी नहीं है, तो उन्हें दोनों समय फूड पैकेट उपलब्ध कराए जाएं.
-
कोविड के पिछले अनुभवों के आधार पर सामुदायिक भोजनालयों का संचालन शुरू कराया जाए.
-
होम आइसोलेशन, निगरानी समितियों से संवाद, एम्बुलेंस की जरूरत और टेली-कंसल्टेशन के लिए पृथक नंबर जारी किए जाएं.
UP: कोरोना से मौत का सिलसिला हुआ शुरू, 24 घंटे में सामने आए कोविड-19 संक्रमण के इतने केस
ADVERTISEMENT