कल से तीन दिन UP में रहेंगे PM मोदी, सियासत और सुरक्षा की कवायद, दोनों देखेंगे

संतोष शर्मा

• 10:06 AM • 18 Nov 2021

उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 19 से 21 नवंबर तक राज्य…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 19 से 21 नवंबर तक राज्य के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे.

यह भी पढ़ें...

इंटेलिजेंस ब्यूरो के द्वारा हर साल अलग-अलग राज्यों में आयोजित होने वाली ऑल इंडिया डीजी कॉन्फ्रेंस यूपी पुलिस के मुख्यालय में 20 नवंबर से आयोजित होने जा रही है. यह कॉन्फ्रेंस अपने आप में कितनी अहम है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कांफ्रेंस का उद्घाटन गृह मंत्री अमित शाह करेंगे.

वहीं, पीएम मोदी 2 दिनों तक 20 और 21 नवंबर को दिन भर इस कॉन्फ्रेंस में मौजूद रहेंगे. एनएसए अजीत दोवाल देश के सभी राज्यों के पुलिस चीफ, सीबीआई आईबी समेत सभी केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी के चीफ समेत करीब 250 लोग इसमे शिरकत करेंगे.

कश्मीर घाटी में हो रही आम नागरिकों की हत्या हो, ड्रोन के जरिए हथियारों की तस्करी और जासूसी की कोशिश हो, साइबर टेररिज्म हो, धर्मांतरण हो, पूर्वोत्तर राज्यों में माओवादी संगठनों की चुनौती या नक्सल की चुनौती. भविष्य की ऐसी सभी चुनौतियों को लेकर 3 दिनों तक देश के टॉप सिक्योरिटी चीफ लखनऊ में मंथन करेंगे.

19 नवंबर को झांसी में कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी रात 8:45 बजे सीधे लखनऊ पहुंचेंगे और राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे. 20 नवंबर की सुबह करीब 9 बजे डीजी कांफ्रेंस के शुरू होते ही प्रधानमंत्री भी पुलिस हेडक्वार्टर पहुंच जाएंगे और शाम 7:00 बजे तक इस कांफ्रेंस में मौजूद रहेंगे.

20 नवंबर को डीजीपी मुख्यालय में होने वाले डिनर में भी पीएम मोदी शिरकत करेंगे और डिनर के बाद रात्रि विश्राम राजभवन में होगा. अगले दिन 21 नवंबर को वह डीजी कॉन्फ्रेंस के तीसरे दिन भी सुबह ही पहुंचेंगे और शाम 4:00 बजे तक इस कांफ्रेंस में मौजूद रहेंगे. 21 नवंबर की शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिल्ली वापसी होगी.

3 दिनों तक पीएम मोदी की लखनऊ में मौजूदगी और 2 दिनों तक पुलिस मुख्यालय में मौजूदगी के चलते पुलिस मुख्यालय में 3 दिन की छुट्टी कर दी गई है. 19 नवंबर से 21 नवंबर तक पुलिस मुख्यालय बंद रहेगा. आईबी के द्वारा जारी विशेष पास वाले ही पुलिस अधिकारी और कर्मचारी अंदर जा सकेंगे.

पीएम विजिट और डीजी कॉन्फ्रेंस की सुरक्षा के मद्देनजर एयरपोर्ट से लेकर राजभवन और पुलिस मुख्यालय तक करीब 3000 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. ऊंची इमारतों से लेकर सड़कों पर तक हथियारबंद पुलिस कर्मियों की नजर होगी.

वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में होने जा रही तीन दिवसीय डीजी कॉन्फ्रेंस की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.

पीएम मोदी दिसंबर के दूसरे हफ्ते में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का करेंगे उद्घाटन

    follow whatsapp