UP News: हर बार की तरह इस साल भी रक्षाबंधन के मौके पर रोडवेज और सिटी बसों में महिलाओं को मुफ्त यात्रा की सुविधा मिलेगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने 19 और 20 अगस्त को महिलाओं के लिए नि:शुल्क यात्रा का निर्णय लिया है. इसी तरह सिटी बसों में 19 अगस्त को महिलाओं को यह सुविधा मिलेगी. इस पहल का उद्देश्य रक्षाबंधन के त्योहार पर बहनों के लिए यात्रा को सुविधाजनक बनाना है.
ADVERTISEMENT
रोडवेज बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त सफर की सुविधा 18 अगस्त की रात 12 बजे से 20 अगस्त की रात 12 बजे तक उपलब्ध रहेगी. इस दौरान महिलाओं से कोई किराया नहीं लिया जाएगा, हालांकि पुरुषों को इस सुविधा का लाभ नहीं मिलेगा. परिवहन निगम ने इस सुविधा को सुचारू रूप से लागू करने के लिए सभी क्षेत्रीय और सेवा प्रबंधकों, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों को आवश्यक निर्देश जारी किए हैं.
सिटी बसों में भी महिलाएं रक्षाबंधन पर मुफ्त सफर कर सकेंगी. यह सुविधा 18 अगस्त की रात 12 बजे से 19 अगस्त की रात 12 बजे तक लागू रहेगी. नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर 15 जिलों की सिटी बसों में यह सुविधा प्रदान की जाएगी. लखनऊ के अलावा कानपुर, मेरठ, प्रयागराज, वाराणसी, गाजियाबाद, अलीगढ़, मुरादाबाद, झांसी, बरेली, गोरखपुर, शाहजहांपुर, आगरा और मथुरा-वृंदावन में भी सिटी बसें मुफ्त यात्रा सेवा प्रदान करेंगी.
रक्षाबंधन पर बढ़ते यात्री भार को ध्यान में रखते हुए परिवहन निगम ने 17 से 22 अगस्त तक अधिक से अधिक अतिरिक्त बसें चलाने का फैसला किया है. इस अवधि में रोडवेज कर्मचारियों को केवल अत्यावश्यक परिस्थितियों में ही अवकाश दिया जाएगा, जिससे कि सभी यात्रियों को समय पर और सुरक्षित तरीके से अपने गंतव्य तक पहुंचाया जा सके. परिवहन निगम की यह पहल, न सिर्फ महिलाओं की यात्रा को सुरक्षित और सुविधाजनक बनाएगी, बल्कि परिवारों के बीच इस त्योहार को और भी खुशहाल बनाने में मदद करेगी.
ADVERTISEMENT