कल से शुरू हो रहा UP इन्वेस्टर्स समिट, अंबानी-बिड़ला समेत जुटेंगे ये दिग्गज, जानिए डिटेल्स

शिल्पी सेन

09 Feb 2023 (अपडेटेड: 14 Feb 2023, 08:56 AM)

UP Global Investors Summit: उत्तर प्रदेश को ‘नए भारत का ग्रोथ इंजन’ बनाने के लिए शुक्रवार से शुरू हो रहे तीन दिवसीय यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स…

UPTAK
follow google news

UP Global Investors Summit: उत्तर प्रदेश को ‘नए भारत का ग्रोथ इंजन’ बनाने के लिए शुक्रवार से शुरू हो रहे तीन दिवसीय यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में दिग्गजों का महाकुंभ लगने जा रहा है. तीन दिन के दौरान अलग अलग सत्रों में आयोजित होने वाले समिट में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव सहित मोदी सरकार के तमाम मंत्री शामिल होंगे. इसके अलावा भारत और दुनियाभर के तमाम दिग्गज उद्योपति भी लखनऊ में आयोजित इस मेगा इवेंट में हिस्सा लेंगे.

यह भी पढ़ें...

मोदी सरकार के ये मंत्री रहेंगे शामिल

यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में केंद्र सरकार के तमाम बड़े मंत्रियों का आगमन होगा. इनमें पहले दिन खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी जीआईएस 23 का शुभारंभ करेंगे. इसके अलावा रक्षा मंत्री जनाथ सिंह, अश्विनी वैष्णव, जी किशन रेड्डी, स्मृति जुबीन ईरानी, पशुपति कुमार पारस, राजकुमार सिंह, आरके सिंह मौजूद होंगे.

दूसरे दिन गृह मंत्री अमित शाह, राजीव चंद्रशेखरन, सर्वानंद सोनोवाल, पुरुषोत्तम रुपाला, मनसुख मंडाविया, ज्योतिरादित्य सिंधिया और वीरेंद्र कुमार की मौजूदगी होगी.

तीसरे दिन समिट के समापन समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की गरिमामयी उपस्थिति होगी. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, हरदीप सिंह पुरी, निर्मला सीतारमन, अनुराग सिंह ठाकुर, राव इंद्रजीत सिंह, धर्मेंद्र प्रधान, पीयूष गोयल, नितिन गडकरी और सोम प्रकाश विभिन्न सेशन्स में शामिल होंगे.

इन्वेस्टर्स समिट में जुटेंगे ये दिग्गज उद्योगपति

देश और दुनिया के निवेशकों को उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित करने के लिए आयोजित हो रहे यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में उद्योग जगत की नामचीन हस्तियां शामिल होंगी. इनमें मुकेश अंबानी (रिलायंस), के चंद्रशेखरन (टाटा संस), कुमार मंगलम बिड़ला (आदित्य बिड़ला ग्रुप), आनंद महिंद्रा (महिन्द्र), मुकेश अघी (यूएसआईएसपीएफ), स्वाति दलाल (एबॉट न्यूट्रिशन), नवनीत अग्रवाल (अग्रवाल पैकर्स एंड मूवर्स), महेश सुगरू (टाटा मोटर्स), उदय सिन्हा (एकाना ग्रुप), आदिल जैदी (अर्न्स्ट एंड यंग), धीरज कपूर (फ्लिपकार्ट), ध्रुव गलगोटिया (गलगोटिया यूनिवर्सिटी), दिनेश गुप्ता (ग्रीन प्लाई), राजीव गर्ग (हल्दीग्राम ग्रुप), संजीव कक्कड़ (इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन), प्रदीप दीक्षित (आईटीसी), आशीष अग्रवाल (जेबीएम ग्रुप), अमर सिन्हा (रेडिको खैतान), डेनियल बिर्चर (ज्यूरिख एयरपोर्ट एशिया), नामसू पार्क और ह्यू किम (सैमसंग), प्रदीप कुमार गुप्ता (शारदा यूनिवर्सिटी), कैलाश चंद्र झंवर (अल्ट्रा टेक सिमेंट), डॉ. जगदीश गुलाटी (यूनाइटेड ग्रुप), सहित तीन सौ से ज्यादा उद्यमी इन्वेस्टर्स समिट में शामिल होंगे.

    follow whatsapp