उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा है कि मदरसों में आधुनिक शिक्षा देने के लिए मोबाइल ऐप विकसित किया जाएगा और मदरसों में महापुरुषों तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की जीवन गाथा पढ़ाई जाएगी.
ADVERTISEMENT
अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री अंसारी ने गुरुवार को एक बयान में कहा है, “उत्तर प्रदेश के मदरसों में शिक्षा की व्यवस्था का आधुनिकीकरण किया जाएगा और मदरसों में पढ़ाई करने वाले बच्चे राष्ट्र भक्ति से ओतप्रोत हों, इसके लिए मदरसों में महापुरुषों तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की जीवन गाथा पढ़ाई जाएगी. इस दिशा में सरकार ने कार्रवाई शुरू कर दी है.”
मंत्री ने कहा कि मदरसों में आधुनिक शिक्षा के लिए मदरसे के पाठ्यक्रम पर आधारित मोबाइल ऐप विकसित किया जाएगा. उनके मुताबिक, सूबे के कितने मदरसे इस योजना में शामिल किए जाएंगे, इसे लेकर शासन स्तर पर कार्रवाई की जा रही है.
अंसारी ने यह भी बताया कि मुस्लिम समाज की गरीब कन्याओं को शादी के लिए अनुदान दिया जाएगा.
योगी सरकार के इकलौते मुस्लिम मंत्री दानिश अंसारी कौन? जानें BJP ने क्यों बनाया मिनिस्टर
ADVERTISEMENT