UP Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. निकाय चुनाव के मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने हरी झंडी दे दी है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद राज्य चुनाव आयोग प्रदेश में निकाय चुनाव की अधिसूचना जल्द ही जारी कर सकती है. बता दें कि यूपी निकाय चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका पर सोमवार को सुनवाई हुई.
ADVERTISEMENT
सुप्रीम कोर्ट से हरी झंडी
सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान यूपी सरकार ने कहा कि हमने ओबीसी कमीशन बना दिया है और कमीशन ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने OBC आरक्षण के साथ यूपी निकाय चुनाव कराने की इजाज़त दे दी. सुप्रीम कोर्ट ने OBC आयोग की रिपोर्ट पर मंजूरी की मुहर लगाते हुए यूपी सरकार को निकाय चुनाव का नोटिफिकेशन जारी करने की इजाज़त दे दी है.
सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि, ’28 दिसंबर 2022 को OBC आयोग का गठन किया गया था, 7 मार्च 2023 को आयोग ने आयोग ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी थी.’
जल्द हो सकते हैं चुनाव
सुप्रीम कोर्ट में प्रदेश सरकार ने रिपोर्ट दाखिल कर चुनाव की अनुमति मांगी थी. सुप्रीम कोर्ट से हरी झंडी मिलने के बाद यूपी सरकार नगर निगम, नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत चुनावों में सीटों के आरक्षण के लिए तय प्रक्रिया में संशोधन करेगी. फिर आरक्षण सूची जारी की जाएगी. बताया जा रहा है कि सब कुछ सही रहा तो निकाय चुनाव की अधिसूचना अप्रैल में जारी हो सकती है, जबकि चुनाव मई में हो सकते हैं.
ADVERTISEMENT