UP निकाय चुनाव: शादी के बाद ससुराल नहीं दूल्हे के साथ पोलिंग स्टेशन पहुंची दुल्हन, वजह जान करेंगे सलाम

UP Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश के नगर निकाय चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए मतदान गरुवार को जारी है. ऐसे में सभी…

UPTAK
follow google news

UP Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश के नगर निकाय चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए मतदान गरुवार को जारी है. ऐसे में सभी नागरिक अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं. बांदा में एक ऐसा नजारा देखने को मिला जहां पर सजी, धजी दुल्हन अपना पहला वोट डालने पहुंची तो उसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. बता दें कि नई नवेली दुल्हन फेरों के बाद विदाई के पहले अपने पति के साथ मंडप से उठकर वोट डालने पहुचीं.

यह भी पढ़ें...
विदाई से पहले वोट डालने पहुंची दुल्हन

यूपी के बांदा में दूसरे चरण में वोटिंग के दौरान नई नवेली दुल्हन ने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं वोट डालने के बाद दुल्हन ने कहा कि, ‘एक एक वोट कीमत है, इसलिए विदाई से पहले वोट डालने आयी हूं.’दुल्हन शिवानी की मां ने कहा कि, ‘बेटी को विदा कर रही हूं तो सोचा कि वोट डालकर विदाई हो. एक एक वोट की कीमत है. दुल्हन शिवानी अपने पति के साथ शहर के एक पोलिंग बूथ में वोट डालने पहुचीं थी.’

ये भी पढ़ें – ASP ने चेयरमैन प्रत्याशी संग की बदसलूकी, किया आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल, वीडियो वायरल

बता दें कि उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव का दूसरे चरण का मतदान जारी है. इस फेज में 7 नगर निगम, 95 नगर पालिका के लिए चुनाव हो रहे हैं. मेरठ, गाजियाबाद, शाहजहांपुर, बरेली, अलीगढ़, कानपुर, अयोध्या और शाहजहांपुर में लोग मेयर के लिए वोटिंग कर रहे हैं. वहीं वोटिंग से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा कि, ‘यूपी नगर निकाय चुनाव-2023 का आज अंतिम चरण है. सभी सम्मानित मतदाताओं से अपील कि लोकतंत्र के इस उत्सव में अवश्य सहभागी बनें. मतदान जरूर करें. आपका अमूल्य वोट आपके नगर निकाय को और अधिक सशक्त बनाएगा. ध्यान रहे, पहले मतदान, फिर जलपान!’

    follow whatsapp