बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो मायावती ने बड़ा ऐलान किया है. बीएसपी चीफ मायावती ने अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन का प्रयागराज से टिकट काट दिया है. माना जा रहा था कि माफिया और बाहुबली अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन बसपा की तरफ से प्रयागराज मेयर पद का चुनाव लड़ेगी. कुछ महीने पहले ही अतीक के परिवार ने बसपा का दामन थामा था. मगर उमेश पाल हत्याकांड में अतीक के पूरे परिवार का नाम आने के बाद और शाइस्ता परवीन के फरार होने के बाद अब बसपा चीफ मायावती ने ये बड़ा फैसला लिया है.
ADVERTISEMENT
जेल में रची गई उमेश पाल हत्या की साजिश? अशरफ से असद और बमबाज गुड्डू ने की थी सीक्रेट मीटिंग
तो क्या बसपा में अब भी रहेगी शाइस्ता
अब ऐसे में सवाल उठ खड़ा हुआ है कि अतीक की पत्नी शाइस्ता क्या अभी भी बसपा की सदस्य है या नहीं. इस पर बसपा सुप्रीमो ने साफ कर दिया है कि शाइस्ता अभी बसपा में है. बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि शाइस्ता परवीन को पार्टी से निकाले जाने का फैसला तब होगा जब पुलिस जांंच में तथ्य सामने आएंगे.
बसपा चीफ मायावती ने कहा, “पुलिस द्वारा शाइस्ता की गिरफ्तारी के बाद जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे पार्टी तब फैसला लेगी कि शाइस्ता को पार्टी से निकालना है या नहीं. हमारी पार्टी कानून से ऊपर नहीं है”
ऐसे में माना जा रहा है कि बसपा शाइस्ता को तब तक पार्टी से नहीं निकालेगी जब तक उमेश पाल शूटआउट केस में शाइस्ता का दोष सिद्ध नहीं हो जाता है.
जब जमीन पर कब्जा करने पहुंचा था माफिया! लखनऊ के कारोबारी ने सुनाई अतीक के खौफ की दास्तां
फरार है अतीक की पत्नी शाइस्ता और बेटा असद
आपको बता दें कि अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता और बेटा असद, दोनों पुलिस की गिरफ्त से फरार हैं. जहां पुलिस ने असद के ऊपर भी इनाम घोषित किया हुआ है तो वहीं असद की पत्नी शाइस्ता के खिलाफ भी पुलिस ने इनाम बढ़ाकर 50 हजार कर दिया है.
इस केस में पुलिस ने अतीक की बहन और बहनोई के खिलाफ भी केस दर्ज किया है. उमेश पाल शूटआउट में अतीक का पूरा परिवार फंस गया है.
ADVERTISEMENT