साइबर फ्रॉड के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. अब ये पुलिस और साइबर पुलिस के लिए भी बड़ी चुनौती बन चुके हैं. साइबर फ्रॉड को रोकने के लिए अब उत्तर प्रदेश पुलिस ने नई पहल शुरू की है. पुलिस ने अब साइबर फ्रॉड को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए मुहिम शुरू की है. इस मुहिम में यूपी पुलिस ने फिल्मी सितारों को भी जोड़ा है.
ADVERTISEMENT
बॉलीवुड फिल्म स्टार राजकुमार राव जुड़े
बता दें कि यूपी पुलिस ने अपने इस अभियान से बॉलीवुड फिल्म स्टार राजकुमार राव को जोड़ा है. ज्यादा से ज्यादा लोगों को सतर्क करने के लिए पुलिस ने अपने ऑनलाइन शॉपिंग फ्रॉड के खिलाफ जागरूकता अभियान में राजकुमार राव को जोड़ा है.
इसको लेकर यूपी पुलिस ने एक वीडियो भी ट्वीट की है. वीडियो में राजकुमार राव साइबर फ्रॉड पर लोगों को जागरूक करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में राजकुमार राव लोगों को ऑनलाइन फ्रॉड से सतर्क रहने की अपील कर रहे हैं और यूपी पुलिस के इस अभियान की तारीफ भी कर रहे हैं.
हर जिले में खोला जा रहा है साइबर क्राइम थाना
बता दें कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार लगातार साइबर क्राइम-फ्रॉड को काबू करने की कोशिश कर रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के हर जिले में साइबर क्राइम थाना खोलने की घोषणा की है, जिससे की साइबर क्राइम और साइबर फ्रॉड करने वाले अपराधियों के खिलाफ एक्शन लिया जा सके.
माना जा रहा है कि राजकुमार राव के अलावा अन्य फिल्मी स्टार, खिलाड़ी भी उत्तर प्रदेश पुलिस के इस अभियान के साथ जुड़ सकते हैं और लोगों को साइबर फ्रॉड को लेकर सतर्क कर सकते हैं.
क्षेत्रीय भाषाओं में भी किया जाएगा जागरूक
बता दें कि साइबर फ्रॉड इस समय गांव तक में लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. ऐसे में पुलिस का मानना है कि क्षेत्रीय भाषाएं बोलने वाले लोगों को भी इसके खिलाफ जागरूक किया जाएगा. इसलिए अपने इस अभियान में उत्तर प्रदेश पुलिस साइबर क्राइम-फ्रॉड को लेकर लोगों को उनकी क्षेत्रीय भाषाओं में भी जागरूक करेगी, जिससे पुलिस का यह अभियान ज्यादा से ज्यादा सफल हो सके.
ADVERTISEMENT