Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश सरकार ने अब घर के आसपास रजिस्ट्री की सुविधा देने जा रही है. जिसमें डीएम की रिपोर्ट के आधार पर नए सिरे से निर्धारण किया जा रहा है. राज्य सरकार ने शहरों का दायरा नए सिरे से तय किया है, जिसमें नए सदस्य नगर पंचायत नए गांव को शामिल किया गया है. बता दें कि शहरों और गांवों की आबादी में काफी बदलाव हुआ है. लोगों को संपत्तियों का रजिस्ट्रेशन में कोई दिक्कत ना हो इसलिए जरूरत के आधार पर उप निबंधक कार्यालय भी खोले जा रहे हैं.
ADVERTISEMENT
अब घर के पास ही हो जाएगी रजिस्ट्री
बता दें कि इसके लिए सीमाओं के आधार पर यह निर्धारण किया गया है. इसके साथ-साथ ऑनलाइन रजिस्ट्री भी राज्य सरकार कर रही है. जिसमें उपनिबंधक कार्यालय में ऑनलाइन सभी सुविधाएं दी जा रही हैं. राज्य सरकार ने शहरों का दायरा नए सिरे से तय किया है. प्रदेश में नई नगर पंचायतें बनाने के साथ ही बड़े शहरों में नए गांवों को शामिल किया है. इसके चलते ग्रामीण और शहरी आबादी में काफी बदलाव हुआ है.
बनाए जा रहे हैं नए कार्यालय
100 से 150 गांव जहां पर रहेंगे शहरों के वार्ड के आधार पर कार्यालय बनाए जा रहे हैं, जहां पर रजिस्ट्री की जा सकेगी. उत्तर प्रदेश में चित्रकूट, मानिकपुर, राजापुर, सुल्तानपुर के बल्दीराय आदि में उप निबंधक कार्यालय खोले जा चुके हैं. नई पोस्टिंग के साथ वहां कार्यभार शुरू किया जा चुका है.
ADVERTISEMENT