उत्तर प्रदेश की खबरों की बात हो, तो यहां या भारत के किसी हिस्से या दुनिया में कहीं भी बैठे दर्शकों के लिए खबरों की पहली पसंद है यूपी Tak. इंडिया टुडे ग्रुप के Tak क्लस्टर के सबसे बड़े चैनलों में शुमार यूपी Tak ने अब अपने खास दर्शकों के लिए कटिंग एज टेक्नोलॉजी की मदद ली है. यूपी Tak आपके लिए अपनी पहली आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) एंकर ऐश्वर्या को लेकर आया है.
ADVERTISEMENT
अब यूपी Tak के यूट्यूब प्लेटफॉर्म पर आप AI एंकर ऐश्वर्या को खबरें पढ़ते सुनेंगे. इसके अलावा यूपी Tak की वेबसाइट uptak.in पर भी आपको ये वीडियो आर्टिकल फॉर्म में देखने और पढ़ने को मिलेंगे. आप दुनिया के किसी भी कोने में हों, अगर आपको यूपी की खबरों में रुचि है, तो हमारी AI एंकर ऐश्वर्या इसे आपतक खास अंदाज में पहुंचाएगी.
Tak क्लस्टर की इस नई पेशकश का खास उद्देश्य यह है कि हमारे दर्शक-पाठक देश-दुनिया में आ रही नई टेक्नोलॉजी को देखें और उसका लाभ उठाएं. हमारी कोशिश है कि दर्शक इंफॉर्ड रहें ताकि वह सही फैसले ले सकें.
आपको बता दें कि यूपी Tak की 360 डिग्री की न्यूज कवरेज आपको प्रदेश के कोने-कोने की खबरों से बिल्कुल तथ्यपरक तौर पर रूबरू कराती है. यूपी Tak ने पाठकों का ऐसा भरोसा जीता है कि आज यूट्यूब 8.48 मिलियन से अधिक लोगों ने हमारे आधिकारिक चैनल को सब्सक्राइब किया है. हमारी वेबसाइट को भी करोड़ों दर्शकों का प्यार लगातार मिल रहा है.
ADVERTISEMENT