उत्तर प्रदेश विधानसभा की वेबसाइट हैक होने का मामला सामने आया है. इस प्रकरण में साइबर थाने में यूपी डेस्को ने एफआईआर दर्ज करा दी है. हालांकि, अधिकारियों के मुताबिक वेबसाइट को हैक नहीं किया गया है. वहीं, वेबसाइट कोई भी डाटा चोरी नहीं होने की भी बात कही गई है.
ADVERTISEMENT
विधानसभा की वेबसाइट को हैक नहीं किया गया है. वेबसाइट एक प्राइवेट कंपनी द्वारा कॉन्ट्रैक्ट पर वर्ल्ड वाइड चलाई जाती है. इस दौरान वेबसाइट पर एक वनरेबल एडवर्टीजमेंट का पेज आ गया था जोकि एक दवा का था. सिर्फ भारत में ही नहीं नेपाल और यूरोप के अन्य देशों में जहां-जहां यह वेबसाइट की कंपनी काम करती है उन सभी पर यह एडवर्टीजमेंट गया है. हालांकि, इस संदर्भ में एक एफआईआर दर्ज करा दी गई है और कंपनी से बात करके जांच की जा रही है.
मुकुल गोयल, डीजीपी यूपी
एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार के मुताबिक, “विधानसभा की वेबसाइट से कोई भी डाटा चोरी नहीं हुआ है. इस बारे में कंपनी को इनफॉर्म भी कर दिया गया है. आगे की जांच की जा रही है.”
रिपोर्ट: आशीष श्रीवास्तव
ADVERTISEMENT