ADVERTISEMENT
मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में रविवार को मूसलाधार बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग के अनुसार, इस दौरान आकाशीय बिजली भी गिरने की आशंका है.
मौसम विभाग का अनुमान है कि रविवार को गोरखपुर, संतकबीर नगर, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर और इनके आसपास के जिलों में भारी बारिश हो सकती है.
इस बीच मौसम विभाग ने सुरक्षा के मद्देनजर एक एडवाइजरी जारी की है, जिसे आप घर से निकलने से पहले फॉलो कर सकते है.
मौसम विभाग ने कहा है कि भारी बारिश के चलते प्रदेश की कच्ची सड़कें मामूली रूप से क्षतिग्रस्त हो सकती हैं, ऐसे में अगर आप बाहर निकलें तो इस बात का ध्यान दें.
अगर आपको कहीं बाहर जाना है, तो आप अपने गंतव्य के लिए निकलने से पहले ट्रैफिक जाम की पूरी जानकारी हासिल कर लें.
वहीं, आप ऐसे क्षेत्रों में जाने से बचें, जहां अक्सर जलजमाव की समस्या का सामना करना पड़ता है.
ADVERTISEMENT