UP Weather Update: यूपी के इन 15 जिलों में आज होगी भारी बारिश, IMD ने दिया ये अलर्ट

यूपी तक

• 07:50 AM • 17 Jul 2024

UP Weather Update: भारतीय मौसम विभाग (IMD) के लखनऊ केंद्र के अनुमान के अनुसार, मॉनसून अपनी सामान्य स्थिति से दक्षिण की ओर शिफ्ट हो गया है. इसकी वजह से उत्तरी हिस्सा शुष्क होता जा रहा है.

UP Weather Update

UP Weather Update

follow google news

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मॉनसून की रफ्तार अब धीमी पड़ गई है. मालूम हो कि जुलाई के पहले सप्ताह में यूपी में जमकर मॉनसूनी बारिश हुई थी. इसका नतीजा यह था कि यूपी के कुछ जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई थी. मगर अब मानों मॉनसून अपनी राह भटक गया है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के लखनऊ केंद्र के अनुमान के अनुसार, मॉनसून अपनी सामान्य स्थिति से दक्षिण की ओर शिफ्ट हो गया है. इसकी वजह से उत्तरी हिस्सा शुष्क होता जा रहा है. यही कारण है कि लोगों को अब फिर गर्मी का अहसास हो रहा है.

यह भी पढ़ें...

मॉनसून फिर ले सकता है करवट 

मौसम विभाग ने बताया है कि 17 और 18 जुलाई को बादलों की आवाजाही के बीच धूप होगी. बारिश के आसार काम रहेंगे. मगर, 19 जुलाई से मौसम बदलेगा और कई जिलों में बारिश का सिलसिला फिर से शुरू होगा. इस बीच बुधवार और गुरुवार को दिन गर्मी और उमस परेशान करेगी.

 

 

बुधवार को कहां-कहां होगी बारिश?

मौसम विभाग ने बताया है कि बुधवार 17 जुलाई को कन्नौज, कानपुर, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, जालौन, हमीरपुर, झांसी और ललितपुर में भारी वर्षा का अलर्ट है.

 

    follow whatsapp