UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मॉनसून की रफ्तार अब धीमी पड़ गई है. मालूम हो कि जुलाई के पहले सप्ताह में यूपी में जमकर मॉनसूनी बारिश हुई थी. इसका नतीजा यह था कि यूपी के कुछ जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई थी. मगर अब मानों मॉनसून अपनी राह भटक गया है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के लखनऊ केंद्र के अनुमान के अनुसार, मॉनसून अपनी सामान्य स्थिति से दक्षिण की ओर शिफ्ट हो गया है. इसकी वजह से उत्तरी हिस्सा शुष्क होता जा रहा है. यही कारण है कि लोगों को अब फिर गर्मी का अहसास हो रहा है.
ADVERTISEMENT
मॉनसून फिर ले सकता है करवट
मौसम विभाग ने बताया है कि 17 और 18 जुलाई को बादलों की आवाजाही के बीच धूप होगी. बारिश के आसार काम रहेंगे. मगर, 19 जुलाई से मौसम बदलेगा और कई जिलों में बारिश का सिलसिला फिर से शुरू होगा. इस बीच बुधवार और गुरुवार को दिन गर्मी और उमस परेशान करेगी.
बुधवार को कहां-कहां होगी बारिश?
मौसम विभाग ने बताया है कि बुधवार 17 जुलाई को कन्नौज, कानपुर, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, जालौन, हमीरपुर, झांसी और ललितपुर में भारी वर्षा का अलर्ट है.
ADVERTISEMENT