UP Weather Update: उत्तर प्रदेश का मौसम फिर एक बार करवट ले रहा है. सूबे से मॉनसून की रुखसती के बाद अब तामपान में बदलाव देखने को मिल रहा है. अभी फिलहाल ज्यादातर इलाकों का मौसम साफ है और कई जगह तेज धूप निकल रही है. वहीं इस बीच मौसम वभाग ने 30 सितंबर को पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहने जबकि पूर्वी यूपी में एक या दो स्थानों पर बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई है.
ADVERTISEMENT
1 और 2 अक्टूबर को ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग की मानें तो 1 और 2 अक्टूबर को पश्चिमी यूपी के कुछ इलाकों में बादल छाए रह सकते हैं. इस बीच यहां हल्की बारिश हो सकती है. हालांकि मौसम विभाग ने 1 अक्टूबर से लखनऊ, कानपुर, बरेली और रामपुर सहित कई क्षेत्रों में भी हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई है.
अक्टूबर से ऐसा हो जाएगा मौसम
IMD के लखनऊ केंद्र के अनुमान के अनुसार, अक्टूबर की शुरुआत से यूपी के कई इलाकों में लोगों चिपचिपाती गर्मी से राहत मिल जाएगी. मतलब यह है कि अक्टूबर की शुरुआत से हल्की-हल्की सर्दी का अहसास होना शुरू हो जाएगा. खासतौर पर सुबह और शाम को लोग तापमान में गिरावट महसूस कर सकेंगे.
ADVERTISEMENT