UP Weather News: उत्तर प्रदेश में दिन पर दिन भीषण गर्मी बढ़ती जा रही है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुमान के अनुसार, यह गर्मी अभी बढ़ती ही जाएगी. गर्मी के अभी कम होने के आसार नहीं दिखाई पड़ रहे हैं. आने वाले पांच दिनों में तापमान और उमस का कहर जारी रहेगा. मौसम विभाग के वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि तापमान अभी काफी ज्यादा रहेगा. हीट वेव के कारण बुंदेलखंड रीजन और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में असर अगले 5 दिन तक रहेगा और इसके लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है.
ADVERTISEMENT
वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश में ह्यूमिडिटी फैक्टर बढ़ गया है. इसका कारण यह है कि क्योंकि पूर्वी हवाओं का आगमन बंगाल की खाड़ी से हो रहा है. बात करें पूर्वी उत्तर प्रदेश की तो यहां अगले दो दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही उसके अगले तीन दिन के बाद ऑरेंज अलर्ट की स्थिति बनी हुई है.
मौसम प्रभारी मोहम्मद दानिश ने बताया कि आने वाले समय में हीट वेव का असर और बढ़ेगा. मॉनसून की जानकारी देते हुए मोहम्मद दानिश ने बताया कि 'मॉनसून सबसे पहले केरल में आता है और अनुमान के अनुसार वह 30 मई को वहां पर दस्तक देगा. इसके बाद ही हम प्रदेश में मॉनिटर कर पाते हैं कि मॉनसून की क्या स्थिति बन रही है. और कब तक दस्तक दे सकता है. मगर 20 जून तक मॉनसून प्रदेश में संभवत दस्तक दे सकता है.
ADVERTISEMENT