ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में नए साल की पहली सुबह कोहरे के साथ हुई.
पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी के बाद यूपी में कड़ाके की सर्दी का दौरा जारी है.
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो यूपी में अभी आने वाले कुछ और दिनों तक कड़ाके की सर्दी का सितम जारी रहेगा.
बता दें कि लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, मेरठ, प्रयागराज, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर समेत अन्य जिलों में इन दिनों जबरदस्त ठंड पड़ रही है.
मौसम विभाग के अनुसार, आज यानी रविवार को राजधानी लखनऊ का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहेगा.
आपको बता दें कि कानपुर का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया गया है.
वहीं, वाराणसी में न्यूनतम 7 डिग्री जबकि अधिकतम 23 डिग्री सेल्सियस तापमान रहने की उम्मीद है.
मौसम विभाग के अनुसार, गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद जिले में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
बता दें कि मेरठ में न्यूनतम 4 डिग्री जबकि अधिकतम 17 डिग्री सेल्सियस तापमान रहने की उम्मीद है.
ADVERTISEMENT