Up Weather: घने कोहरे-हांड कंपाती ठंड से घिरा यूपी, अभी नहीं मिलेगी राहत, IMD का अलर्ट जान लें

यूपी तक

14 Jan 2024 (अपडेटेड: 14 Jan 2024, 04:26 AM)

Up Weather: आज सुबह यानी रविवार को जब लोग अपने-अपने बिस्तरों से उठे तो उन्हें हाड़ कंपाती ठंड का सामना करना पड़ा. जैसे ही लोग अपने घरों से बाहर निकले या अपने फ्लैट की बालकनी में आए तो उन्हें भारी कोहरा भी दिखाई दिया.

UPTAK
follow google news

Up Weather News: आज सुबह यानी रविवार को जब लोग अपने-अपने बिस्तरों से उठे तो उन्हें हाड़ कंपाती ठंड का सामना करना पड़ा. जैसे ही लोग अपने घरों से बाहर निकले या अपने फ्लैट की बालकनी में आए तो उन्हें भारी कोहरा भी दिखाई दिया. हालत ये था कि वह ठीक से सड़क को नहीं देख पा रहे थे. आज सुबह से ही करीब-करीब पूरे उत्तर प्रदेश में भारी कोहरा छाया हुआ है. कोहरे से हालात ऐसे हो गए कि कही-कही तो शून्य विजिबिलिटी तक दर्ज की गई है. कोहरे की वजह से राजधानी लखनऊ, कानपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, मेरठ, गाजियाबाद, गोरखपुर और नोएडा जैसे शहरों में भी जिंदगी की रफ्तार थम गई है या काफी सुस्त हो गई है.

यह भी पढ़ें...

पिछले 2 से 3 दिनों से आलम ये है कि दिन तक में कोहरा छाया हुआ है और दिन में कभी-कभी दृश्यता शून्य के करीब तक पहुंच जाती है. कोहरे के साथ लोगों को बर्फीली हवाओं और शीतलहर का भी सामना करना पड़ रहा है. देखा जाए तो इस समय यूपी के लोगों को कड़कड़ाती तेज ठंड का सामना करना पड़ रहा है. आपको बता दें कि आने वाले दिनों में भी लोगों को घने कोहरे और भीषण ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है. दरअसल मौसम विभाग यानी IMD ने यूपी के मौसम को लेकर बड़ा अलर्ट जारी किया है.

IMD ने जारी किया बड़ा अलर्ट

मौसम विभाग का कहना है कि यूपी में सर्दी को देखते हुए आने वाले 3 से 4 दिन काफी अहम होने वाले हैं. इन दिनों में यूपी के लोगों को भारी कोहरे, गलन, शीतलहर का सामना करना पड़ सकता है. इन 3 से 4 दिनों के अंदर यूपी के कुछ जिलों में अत्याधिक तेज सर्दी का भी लोगों का सामना करना पड़ सकता है. तापमान भी काफी गिर सकता है. बता दें कि अब मौसम विभाग ने यूपी के मौसम को लेकर ये अलर्ट भी जारी कर दिया है.

ट्रेन, फ्लाइट सभी पर असर

बता दें कि घने कोहरे का असर यातायात पर भी पढ़ रहा है. रोडवेज की बसें, ट्रेन और फ्लाइट सभी पर इसका असर है.  बसों की रफ्तार धीमी हो गई है तो ट्रेन देरी से चल रही हैं. दिल्ली के इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पर तो विजिबिलिटी काफी कम है.

नोएडा के सेक्टर-16बी में स्थित इको विलेज सोसाइटी में रहने वाले अंकित ने यूपीतक से बात की. इस दौरान अंकित ने बताया कि वह हर रोज सुबह 7 बजे नोएडा के सेक्टर-10 के लिए निकलता है. वहां उसका दफ्तर है. मगर पिछले 3-4 दिनों से हर रोज उसे भारी कोहरे का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में बाइक का सफर भी खतरनाक हो जाता है. ऊपर से तेज सर्दी का सामना करना पड़ता है सो अलग.

    follow whatsapp