UP Weather: गर्मी से इन 13 जिलों को मिलेगी राहत, बाकी बरपेगा हीट वेव का कहर, IMD ने दिया अपडेट

यूपी तक

29 Apr 2024 (अपडेटेड: 29 Apr 2024, 11:59 AM)

UP Weather: मौसम विभाग ने यूपी में मौसम को लेकर ताजा अपडेट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, यूपी के 13 जिलों में आंधी और बारिश की संभावना है.

UPTAK
follow google news

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में गर्मी के सितम से लोगों का हाल बेहाल हो चुका है. सुबह की शुरूआत तेज धूप के साथ हो रही है. इस बीच मौसम विभाग ने यूपी में मौसम को लेकर ताजा अपडेट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, यूपी के 13 जिलों में आंधी और बारिश की संभावना है.

यह भी पढ़ें...

इन जिलों में होगी बारिश

IMD ने  पश्चिमी यूपी के कई इलाकों में ओलावृष्टि के लिए ऑरेंज और रेड अलर्ट भी जारी किया है. वहीं बारिश की वजह से तापमान में कुछ कमी आ सकती है. खास तौर पर न्यूनतम तापमान में काफी गिरावट देखने को मिलेगी. पश्चिमी यूपी के मेरठ, बुलन्दशहर, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, हापुड़, बागपत, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर, अमरोहा, संभल, बरेली, बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ, एटा, हाथरस, कासगंज, इटावा, औरैया, फर्रुखाबाद, झांसी और ललितपुर में कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश की संभावना है.

कहां कितना रहेगा तापमान

लखनऊ:

मौसम विभाग के अनुसार, लखनऊ में सोमवार को न्यूनतम तामपान 24 डिग्री जबकि अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा.

वाराणसी:

मौसम विभाग के मुताबिक, वाराणसी में सोमवार को न्यूनतम तामपान 26 डिग्री जबकि अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा.

प्रयागराज:

मौसम विभाग के अनुसार, प्रयागराज में सोमवार न्यूनतम तामपान 27 डिग्री जबकि अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा.

कानपुर:

IMD के अनुसार, कानपुर में आज न्यूनतम तामपान 27 डिग्री जबकि अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है.

मेरठ:

मौसम विभाग के अनुसार, मेरठ में सोमवार को न्यूनतम तामपान 23 डिग्री जबकि अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा.

    follow whatsapp