UP Weather Update: नोएडा-गाजियाबाद में बारिश से और बढ़ी ठिठुरन, 20 जिलों में रेड अलर्ट जारी

यूपी तक

• 03:23 AM • 24 Jan 2024

उत्तर प्रदेश में इस वक्त कड़ाके की ठंड का सितम जारी है. लोग इन दिनों ठंड का सामना कर ही रहे थे कि मंगलवार देर रात और बुधवार तड़के नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ और गाजियाबाद समेत कई हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी हुई.

UPTAK
follow google news

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में इस वक्त कड़ाके की ठंड का सितम जारी है. लोग इन दिनों ठंड का सामना कर ही रहे थे कि मंगलवार देर रात और बुधवार तड़के नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ और गाजियाबाद समेत कई हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी हुई. बता दें कि बूंदाबांदी की वजह से ठंड में इजाफा हुआ है. वहीं, इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने यूपी में बुधवार, 24 जनवरी के लिए कड़ाके की सर्दी का रेड अलर्ट जारी किया है. खबर में आगे जानिए वो कौनसे जिले हैं, जहां ठंड को लेकर रेड अलर्ट जारी हुआ है.

यह भी पढ़ें...

इन जिलों में कड़ाके की ठंड का रेड अलर्ट हुआ जारी

आपको बता दें कि मौसम विभाग ने बहराइच, लखीमपुर खीरी, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं और इसके आसपास के इलाकों में भयंकर ठंड पड़ने की संभावना है. जिलों में भीषण ठंड को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है.

यहां पड़ेगा जमकर कोहरा

मौसम विभाग के अनुसार, बहराइच, लखीमपुर खीरी, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं और इसके आसपास के इलाकों में घना कोहरा पड़ने की संभावना है.

यूपी में कब तक नहीं मिलेगी ठंड से राहत?

मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार, गणतंत्र दिवस के एक दिन बाद यानी 27 जनवरी तक ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. दरअसल, पहाड़ी इलाकों में 25 जनवरी के बाद बारिश और बर्फबारी की भी संभावना मौसम विभाग ने जताई है. और इसी के चलते फिर मैदानी इलाकों में भी ठंड में इजाफा हो सकता है.

    follow whatsapp