UP Weather Update: मॉनसून का असर पूरे अगस्त तक उत्तर प्रदेश में देखने को मिल सकता है. अगस्त के आखिरी हफ्ते में भी बारिश का सिलसिला लगातार जारी है. रविवार को भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई. इसमें पश्चिम से लेकर अवध, पूर्वांचल और बुंदेलखंड के क्षेत्र भी शामिल रहे. बता दें कि रविवार के दिन अलीगढ़, झांसी, फतेहगढ़, कानपुर समेत कई इलाकों में बारिश देखने को मिली. इसी बीच अब एक बार फिर मौसम विभाग यानी IMD ने उत्तर प्रदेश के मौसम को लेकर बड़ा अलर्ट जारी कर दिया है.
ADVERTISEMENT
आज जन्माष्टमी है और आज के दिन को लेकर मौसम विभाग यानी IMD का कहना है कि आज उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश पड़ सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज पश्चिम यूपी और पूर्वी यूपी के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है. आईएमडी का ये भी कहना है कि बारिश का ये सिलसिला 31 अगस्त तक जारी रह सकता है.
आज जिलों में तेज बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, आज बुंदेलखंड और पश्चिम यूपी के कई जिलों में झमाझम भारी बारिश होने की संभावना है. इसको लेकर आईएमडी ने अलर्ट भी जारी कर दिय है. आईएमडी ने आज मथुरा, आगरा, झांसी, ललितपुर, चित्रकूट, फिरोजपुर, हमीरपुर, महोबा, बांदा, प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, कौशांबी, मिर्जापुर, कानपुर, कानपुर देहात, गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली, जौनपुर, मिर्जापुर, रायबरेली, संत रविदास नगर में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग की माने तो इसके अलावा पश्चिम और बुंदेलखंड के कई जिलों में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. इस दौरान तापमान में भी गिरावट होगी और मौसम सुहाना रहेगा. इसी के साथ मौसम विभाग ने ये भी साफ कर दिया है कि अब मॉनसून यूपी में दक्षिण की तरफ जा रहा है. ऐसे में अब पश्चिम में ज्यादा असर दिखाई देगा और 31 अगस्त तक बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है.
ADVERTISEMENT