UP Weather News: उत्तर प्रदेश का मौसम फिर पलटी मार गया है. यहां एक बार फिर उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर रही है. दरअसल मॉनसून की विदाई उत्तर प्रदेश से तय हो गई है. माना जा रहा है कि अब मॉनसून यूपी में अपने अंतिम दिन गुजार रहा है और जल्द ही इसकी विदाई यहां से हो जाएगी. ऐसे में मॉनसून का असर भी काफी कम हो गया है. माना जा रहा है कि इसलिए ही यूपी में बारिश थम सी गई है और एक बार फिर गर्मी बढ़ना शुरू हो गई है.
ADVERTISEMENT
इसी बीच मौसम विभाग ने बताया है कि नवरात्रि के पहले दिन और इस पूरे हफ्ते यूपी का मौसम कैसा रहने वाला है. मौसम विभाग की माने तो इस पूरे हफ्ते उत्तर प्रदेश में तेज बारिश की संभावना ना के बराबर है. इसको लेकर आईएमडी की तरफ से कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है.
कैसा रहेगा इस हफ्ते यूपी का मौसम?
IMD ने बताया कि इस हफ्ते उत्तर प्रदेश में कहीं पर भी तेज बारिश का अलर्ट नहीं है. तेज बारिश की संभावना नहीं है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ-कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. मगर किसी भी तरह का अलर्ट जारी नहीं किया गया है. मौसम विभाग की माने तो इस दौरान पश्चिम उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रह सकता है.
आज कैसा रहेगा यूपी का मौसम?
मौसम विभाग की माने तो आज पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश की संभावना है. इस दौरान राजधानी लखनऊ, बस्ती, देवरिया और गोरखपुर के इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. इसके अलावा फिलहाल बारिश की संभावना नहीं है.
दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के जिन इलाकों में बाढ़ का खतरा लगातार हो रही बारिश से बढ़ गया था, वहां अब बारिश थमने की वजह से बाढ़ का खतरा कम हो रहा है. बाढ़ प्रभावित जिलों में पानी का स्तर धीरे-धीरे नीचे जा रहा है और कम हो रहा है.
ADVERTISEMENT